जलजमाव व नाली निर्माण की समस्या को लेकर वार्डवासियों ने नगर पंचायत कार्यालय पर किया प्रदर्शन

Sonu sharma

गाजीपुर। जंगीपुर नगर पंचायत क्षेत्र में जलजमाव व खस्ताहाल नालियों की समस्याओ से त्रस्त नगर के वार्ड नंबर आठ कृष्ण नगर के दर्जन भर महिलाएं पुरुष नगर पंचायत कार्यालय पर पहुँचकर जोरदार प्रदर्शन कर दिए!
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अजय कुमार गुप्ता कार्यालय पर पहुँचकर प्रदर्शनकारीयो को समझाने का प्रयास किए तब जाकर प्रदर्शनकारी माने! नगर पंचायत में जलजमाव व साफ सफाई को लेकर नगरवासियों का गुस्सा साफ झलक रहा था!प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे छात्र संघ पूर्व अध्यक्षत व सपा नेता अमरजीत यादव ने बताया कि वार्ड नंबर आठ में सड़क और नाली की गम्भीर समस्या पिछले 12 वर्षो से नासूर के रूप में बनी हुई है लेकिन इसके बावजूद नगर पंचायत के कर्मचारी मुकदर्शक बने हुए हैं! छात्र नेता ने कहा कि जल जमाव और दुर्गंध के चलते हाल ही में वार्ड निवासीनी एक लड़की की डेंगू जैसी गम्भीर बीमारी से मौत हो चुकी है लेकिन नगर चेयरमैन और न ही किसी जिम्मेदार अधिकारी ने इसे गम्भीरता से लिया! उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 20 दिनों के अन्दर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम प्रदर्शनकारीयो का अगला कदम उच्च अधिकारियों के कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन देना होगा!इस सम्बंध में अधिशासी अधिकारी अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि 15 वे वित्त आयोग के लिए भेजा गया है स्वीकृति मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा!इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि जल जमाव की समस्या सीवर सेक्शन मशीन खराब होने के कारण हुई है जिसे जल्द दुरुस्त कर दिया जाएगा!प्रदर्शनकारियो में मुख्य रूप से चंदा देवी,रीमा,उषा,अंबिका यादव,बबलू पहलवान, उमेश यादव, अच्छेलाल आदि मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version