जागरण पहल के द्वारा गाजीपुर में जन जागरुकता अभियान चलाकर मनाया गया पोषण माह…

Sonu sharma

गाजीपुर । रेकिट इंडिया और जागरण पहल के संयुक्त तत्वाधान में संचालित परियोजना”डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया”डायरिया नेट जीरो कार्यक्रम के अंतर्गत बड़े पैमाने पर संचारी और दस्तक अभियान में जन जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से समुदाय को दस्त प्रबंधन के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान में विश्व स्वास्थ्य संघटन(डब्ल्यू .एच.ओ.)के सात बिन्दुओं पर विशेष बल दिया गया ।कार्यक्रम का आयोजन सैदपुर ब्लॉक के होलीपुर गांव में घर घर विजिट किया और ओ.आर.एस., जिंक और शौचालय की साफ-सफाई के बारे में जानकारी दी गई। जिसमें काफी महिलाएं और पुरुष का जन समूह मौजूद रहा और उनके जिज्ञासु प्रश्नों का भी समाधान किया गया । गांव के लोगों ने संस्था के इस कार्य की सराहना की गई। इस अवसर पर जागरण पहल की जिला समन्वयक पूजा प्रिया पांडेय,गुलाबी दीदी अंजलि, एएनएम तारा देवी, खुशबू वर्मा, शिखा गौतम आशा और आंगनवाड़ी भी शामिल रही । जिला समन्वयक पूजा प्रिया पांडेय ने कहा ने कि दस्त एक गंभीर बीमारी का रूप ले सकती है ,यदि समय पर इसका उपचार न किया गया तो। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि ओ. आर. एस. व जिंक की गोली के सेवन का भी गांव गांव में व्यापक जनजागृति अभियान चलाया जा रहा है। यदि समय पर डायरिया का उपचार नहीं किया गया तो बच्चा कुपोषित भी हो सकता है, जिससे वह अन्य बीमारियों के चपेट में भी आ सकता है। डेटॉल डायरिया नेट जीरो कार्यक्रम के अंतर्गत हाथ धोने के 6 चरण और शौचालय की उपयोगिता, टीकाकरण, स्तनपान, रोटा वायरस के वैक्सीन और साफ सफाई के फायदे के बारे में भी बताने का कार्यक्रम व्यापक रूप से किया जा रहा है।जिला समन्वयक पूजा प्रिया पांडेय ने बात चीत के दौरान बताया कि डायरिया से बचाव के लिए टीम द्वारा आशा ,आगनवाड़ी के साथ घर घर जाकर लोगो को दस्त से बचाव और उपचार की जानकारी दी जा रही है, साथ ही ओ आर एस काउंटर लगाना ,सामुदायिक एवं उपकेंद्र बैठक में भी जागरण पहल की पूरी टीम द्वारा सहयोग किया जा रहा है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version