टैबलेट विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण में बनेगा मील का पत्थर – राजन सिंह

Sonu sharma

गाजीपुर । प्रदेश के युवाओं को शैक्षिक व तकनीकी रुप से सशक्त बनाने हेतु पीजी कालेज मलिकपूरा के स्नातकोत्तर के शिक्षार्थियों को टैबलेट का वितरण किया गया।अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि राजन सिंह ब्लाक प्रमुख बिरनो ने कहा कि छात्र छात्राओं को शैक्षिक व तकनीकी रुप से सशक्त बनाने हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की यह महत्वाकांक्षी योजना है। यह आपको शैक्षणिक रुप से स्मार्ट बनाते हुए शैक्षिक गतिविधियों में भी भरपूर सहयोग देगा‌। उन्होंने लाभार्थियों को बधाई देते हुए टैबलेट का सकारात्मक उपयोग करने की सलाह दी।विशिष्ठ अतिथि डा.ए. के. राय राष्ट्रीय सलाहकार जेसीआई ने वर्तमान समय में डिजिटल तकनीकी की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि टैबलेट युवावर्ग के भविष्य के निर्माण का अत्यंत महत्वपूर्ण साधन है। अपडेट रहने के लिए समय के अनुरूप अपने को ढालना आवश्यक है। इसके माध्यम से आप नवीनतम जानकारियों से अवगत होंगे और अपने भविष्य का बेहतर निर्माण कर सकेंगे। वहीं उन्होंने साइबर क्राइम की चर्चा करते हुए इससे सतर्क रहने की चेतावनी भी दी।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो दिवाकर सिंह ने कहा कि डीजी शक्ति योजना के तहत युवाओं को तकनीकी रूप से कुशल, स्वरोजगार उन्मुख, स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा छात्र छात्राओं को यह सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके माध्यम से आप अपने ज्ञान में वृद्धि कर देश के विकास में योगदान दें।नोडल अधिकारी डा. प्रवेश कुमार जायसवाल ने लाभार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि टैबलेट का सकारात्मक उपयोग आपके भविष्य निर्माण में सहायक होगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के निसार अहमद, डॉ.अंजली यादव, समसुल कमर, प्रो. चंद्रभान सिंह, डॉ. प्रिंस कुमार कसौधन, डॉ. दीपक यादव, वासुदेव त्रिपाठी, अभिषेक सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन डा. शिव प्रताप यादव ने किया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version