डाॅ राजेन्द्रबाबू का अपमान नाकाबिले माफी – अरूण कुमार श्रीवास्तव

Sonu sharma

गाजीपुर । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के सदर ब्लाक इकाई की बैठक सदर ब्लाक के अध्यक्ष ए .के. सिन्हा उर्फ विपुल जी के नुरपुर कैथवलिया स्थित आवास पर आयोजित हुई।इस बैठक मे दिनांक 23 मार्च को लंका मैदान मे आयोजित वृहद कायस्थ समागम को सफल बनाने पर विचार करने के साथ-साथ सरकार द्वारा कायस्थ समाज के महापुरूषों के प्रति उपेक्षात्मक रवैये और अपमान पर आक्रोश भी व्यक्त किया गया ।इस बैठक में जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने उपस्थित सभी चित्रांश बन्धुओं से वृहद कायस्थ समागम को सफल बनाने हेतु तन मन धन से जुटने का आह्वान किया और कहा कि कायस्थ समाज अपने महापुरूषों का अपमान कत्तई बर्दाश्त नही करेगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से संविधान दिवस पर केन्द्र एवं प्रदेश सरकार ने संविधान सभा के अध्यक्ष रहे डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की अपमान किया वह नाकाबिले माफी है। उन्होंने कहा कि जिनके नेतृत्व मे देश का संविधान बना ऐसे राजेन्द्र बाबू की न ही केन्द्र सरकार और न ही प्रदेश सरकार द्वारा संविधान निर्माण मे ऊनके योगदान की चर्चा की गयी और न ही उक्त दिवस पर सरकार द्वारा प्रकाशित विज्ञापनों मे न उनका नाम और फोटो ही प्रकाशित किया गया जिससे कायस्थ समाज आक्रोशित है। राजेंद्र बाबू की उपेक्षा और अपमान कायस्थ समाज कत्तई बर्दाश्त नही करेगा।
कलेक्ट्रेट बार संघ के पूर्व महामंत्री राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि विकास की कुंजी सत्ता के हाथो में हैं , बिना सत्ता में भागीदारी के समाज का विकास संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई और देश को पुनर्गठित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला कायस्थ समाज आज राजनीतिक दलों की उपेक्षा के चलते हाशिए पर हैं । देश की सबसे शान्तिप्रिय और राष्ट्रभक्त समाज को राजनीतिक दल पीछे ढकेलने की साज़िश कर रहे हैं ।अब हमें इस साज़िश का पर्दाफाश कर अपनी ताकत के बल पर सियासी दुनिया में जगह बनाने की जरूरत है ।इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक कुमार सिन्हा ने कहा कि हमारी खामोशी हमारी कमजोरी साबित हुई है। अब हमे अपने हक और अधिकार के लिए मुखर होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अपनी गिनती करानी ही होगी, घर में बैठे कुछ मिलने वाला नहीं है । उन्होंने कहा कि हमारी खामोशी ही हमारी सबसे बड़ा कमजोरी साबित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक ताकत हासिल करनी है तो इसके लिए संघर्ष ही एकमात्र रास्ता है । उन्होंने कहा कि बिखरा हुआ समाज इतिहास नहीं बनाता इतिहास बनाने के लिए जरूरत है संगठित होने की । आइये हम सब इस वृहद कायस्थ समागम मे अपनी एकता और ताकत की प्रदर्शन कर अपनी उपेक्षा करने वाले राजनीतिक दलों को मुँहतोड़ जवाब देने का काम करें । उन्होंने कहा कि 23मार्च को लंका मैदान मे अपनी ताकत दिखायेगा।उन्होंने सभी चित्रांश बन्धुओं से इस कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे शामिल होने की अपील किया।इस बैठक में मुख्य रूप से आनवेन्द्र कुमार सिन्हा,मनीष श्रीवास्तव,विनीत श्रीवास्तव, राकेश कुमार श्रीवास्तव, मोहनलाल श्रीवास्तव, अजय कुमार श्रीवास्तव, मोहनलाल श्रीवास्तव,धर्मेन्द्र श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे। इस बैठक का संचालन जिला महामंत्री अरूण सहाय ने किया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version