दिव्यांगजन बच्चों ने व्यापार करने के लिए धान मिल का किया निरीक्षण

Sonu sharma

गाजीपुर । समर्पण संस्था शास्त्री नगर गाजीपुर द्वारा संचालित राजेश्वरी विकलांग विद्यालय एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र शास्त्री नगर गाजीपुर के दिव्यांग बच्चों को संस्था संरक्षिका सुश्री सविता सिंह के निर्देशन में दिव्यांग बच्चों को स्वालंबित बनाने के लिए सुखबीर एग्रो एनर्जी फतेहुल्लहपुर गाज़ीपुर के कंपनी को दिखाया ।दिव्यांग बच्चों ने एक धान की कीमत को पहचान पर मजबूर हुए की एक धान से हम चार प्रकार से उसका उत्पादन कर सकते हैं और उसे हम अपनी जीविका चला सकते हैं ।दिव्यांग बच्चों में उत्साह देखकर वहां के अधिकारियों ने बहुत बारीकियों दिव्यांग बच्चों को समझाया। दिव्यांग बच्चों को समझनेउपरांत विद्यालय के साइंस टीचर ने सांकेतिक भाषा के द्वारा उन बच्चों को पूर्ण रूप से समझने की कोशिश की और बच्चे बहुत अच्छे से समझ पाए। उनका उत्साह काफी बढ़ा। ऐसे कार्यक्रम को देखकर कंपनी के जनरल मैनेजर एवं एमडी प्रिंस गरखर एवं दीपक वीर ने संस्था संरक्षिका को बधाई दी। कंपनी नेम दिव्यांग बच्चों को नाश्ता भी कराया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version