दिव्यांग ने एसपी कार्यालय के पास सड़क पर बैठकर कमिश्नर वाराणसी का रोका काफिला, लगी लोगों की भीड़

Sonu sharma

गाजीपुर । एसपी कार्यालय के पास उस वक्त हंगामा मच गया। जब वाराणसी मंडल के कमिश्नर का काफिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक समाप्त कर जिला के मरदह थाना इलाके के हरिहरपुर गांव में विकासकार्यों की समीक्षा करने के लिए जा रहे थे कि एसपी कार्यालय के पास एक दिव्यांग बीच सड़क पर बैठ गया और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगा। इस बीच तकरीबन 10 मिनट तक कमिश्नर का काफिला रूका रहा। इस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा दिवव्यांग को रास्ते से हटाने का प्रयास किया गया। लेकिन जब दिव्यांग नहीं माना तो उसे पुलिसकर्मियों ने उठा कर सड़क के किनारे किया। जो तस्वीरों में साफ़ देखा जा सकता है। वहीं दिव्यांग रमाशंकर व उसका सहयोगी मनोज यादव ने बताया कि हम लोग जमानिया रेलवे स्टेशन के पास रहते है। हमलोग अपनी समस्या लेकर कमिश्नर व डीएम से मिलने आए थे और मिलकर वापस अपने घर जा रहे थे कि एक लग्जरी कार पहले एक दुकान के पास खड़ी बाइक में टक्कर मारी, फिर एक दूसरे के बाइक में टक्कर मारी और फिर हमलोगों की बाइक में टक्कर मारी। कार की टक्कर से नीचे गिर गए और वो कार तेजी से लेकर भाग गया। वही प्रत्यक्षदर्शी सुनील सिंह ने बताया कि पास में मेरी दुकान है। जहां पर वाहन पार्क करने की जगह नहीं है। लेकिन लोग खाली जगह देख कर लोग अपने वाहन को पार्क कर देते है और पुलिस भी कुछ नहीं करती है। कार सवार पहले मेरी खड़ी बाइक में टक्कर मारी, उसके बाद दूसरी बाइक में टक्कर मार कर भाग रहा था कि दिव्यांग के बाइक में टक्कर मार दी और कार उसके ऊपर चढ़ाते हुए भाग निकला। संयोग अच्छा था कि किसी को कुछ नही हुआ। मामूली चोट आई है और बाइको में टूट फुट हुई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version