“दुर्गा पूजा से पहले कोलकाता पुलिस कमिश्नर के इस्तीफे की पेशकश, ममता ने किया इनकार”

avinash yadav

आरजी कर अस्पताल में हुई दरिंदगी के बाद से लगातार पुलिस कमिश्नर के इस्तीफे की मांग उठ रही है. इसी बीच सीएम ममता बनर्जी ने बड़ा खुलासा किया है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा खुलासा किया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘पिछले हफ्ते कोलकाता पुलिस कमिश्नर खुद मेरे पास इस्तीफा देने आए थे. लेकिन दुर्गा पूजा का समय पास में हैं. इस वजह से कानून व्यवस्था की स्थिति की वजह से मैंने उन्हें रोक दिया. बता दें कि आरजी कर अस्पताल में हुई दरिंदगी के बाद से लगातार पुलिस कमिश्नर के इस्तीफे की मांग उठ रही है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने की प्रशासनिक बैठक :

सोमवार को राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक बैठक की थी. इस दौरान उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा का समय पास में हैं.  इस वजह से हमें सतर्क रहने की जरूरत है. धर्म व्यक्तिगत है लेकिन त्योहार सभी का है. हमारे लिए  दुर्गा पूजा सबसे बड़ा त्योहार है. ऐसे में  बंगाल को बदनाम करने की कोई साजिश नहीं होनी चाहिए. कुछ टीवी चैनल  टीआरपी के लिए लोगों को भड़का रहे हैं. कुछ लोग राज्य में आग लगाना चाहते हैं. 

‘कोलकाता पुलिस कमिश्नर देना चाहते थे इस्तीफा’

उन्होंने कहा, ‘कुछ चैनल लगातार बंगाल के लोगों का अपमान करने की कोशिश कर रहे हैं. वो भूल गए हैं कि बंगाल के लोग साल भर इस त्यौहार का इंतजार करते हैं. यह बड़े व्यवसाय का भी समय है. कुछ लोग हमारे बिजनेस को भी खराब करना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा, ‘पिछले हफ्ते कोलकाता पुलिस कमिश्नर खुद मेरे पास आकर इस्तीफा देने आए थे, लेकिन अभी दुर्गा पूजा नजदीक है. ऐसे हालात में किसी को कानून एवं व्यवस्था की स्थिति के बारे में पता होना चाहिए. इसी वजह से हमने उन्हें इस्तीफा देने से रोक दिया.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version