गाजीपुर । जंगीपुर अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत सोमवार के दिन जंगीपुर पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी हासिल हुई!पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से तलाशी के दौरान देशी तमंचा जिंदा कारतूस चोरी के नगद रुपये सहित एक चार पहिया वाहन बरामद किया! पूछताछ के दौरान पुलिस ने विधिक कारवाई कर दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया!
सोमवार के दिन जंगीपुर थानाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह क्षेत्र के ताजपुर मोड़ के पास से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया अभियुक्तों में सिंटु उर्फ विनोद राम पुत्र महेन्द्र राम निवासी मीरपुर ओड़ासन थाना बहरियाबाद दूसरा प्यारे लाल प्रजापति पुत्र लालचंद निवासी मीरपुर ओड़ासन थाना बहरियाबाद के पास से दो देशी तमंचा दो जिंदा कारतूस चोरी के 65800 रुपया नगद सहित एक बिना नंबर की बोलेरो पिकअप गाड़ी बरामद किया। दोनों अभियुक्त चोरों के ऊपर प्रयागराज वाराणसी आज़मगढ़ मऊ देवरिया सहित जिले के कई थानों में आर्म्स एक्ट सहित चोरी की घटनाओ में वाछीत चल रहे थे! चोरों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की साँस ली है।
Leave a comment