पुलिस अधीक्षक सहित 18 पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज

Sonu sharma

गाजीपुर । चंदौली के तत्कालीन आईपीएस अधिकारी पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वितीय के साथ 18 लोगों के नाम से गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र में एफआईआर हो गई है, इस मामले शिकायत करता सिपाही अनिल कुमार जो वाराणसी जनपद के रहने वाले हैं, और वे चंदौली में पोस्टेड थे, अनिल कुमार सिंह पुलिस विभाग द्वारा चंदौली जिले में 12500 की अवैध धन वसूली की शिकायत साल 2021 में की थी, जिसके बाद बवाल मच गया, इसमें विभागीय जांच हुई जिसमें तथ्यों के आधार पर शिकायत सही पाई गई। फिर अनिल कुमार का आरोप है इनके ऊपर विभागीय लोगो द्वारा जिसमें आला अफसर भी शामिल थे उनको प्रताड़ित किया जाने लगा इनके चार सहयोगियों की मौत हो गई, ये भी जान बचाकर बड़सरा, नंदगंज गाजीपुर में थे तो जुलाई में चंदौली पुलिस के लोग सादी वर्दी में मेरा अपहरण करने आ गए, जिसकी सूचना थाने के साथ 112 नंबर पर मेरी बेटी द्वारा की गई जिसके बाद मुझे तीन दिन बाद गोकशी में झूठा चालान किया गया। इसकी शिकायत परिवार के लोग वकील के माध्यम से किए लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया, चुकी मामला हाई प्रोफाइल था, इसलिए जमानत पर छुटने के बाद मैने इसकी शिकायत एसपी साहब से भी की, लेकिन जब सनी नहीं हुई तो मुझे कोर्ट का सहारा लेना पड़ा, 156/3 में कोर्ट द्वारा केस दर्ज करने का आदेश जारी हुआ लेकिन उसे पर भी कोई फायदा नहीं हुआ तो अनिल कुमार हाई कोर्ट गए और हाई कोर्ट से भी आदेश हुआ, लेकिन काफी लंबा समय गुजर जाने के बाद भी एफआईआर जब नहीं दर्ज हुई, तब हाई कोर्ट में कंटेंम्ट आफ कोर्ट के बाद, कल 27 नवंबर 2024 को नंदगंज थाने में अनिल कुमार सिंह की शिकायत पर आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें चंदौली के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वितीय “आईपीएस” के साथ 18 पुलिसकर्मी, जिसमें आरोपी इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और पुलिस वाले शामिल है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version