गाजीपुर । 28 वर्षों से इन्वर्टर बैटरी सोलर एवम सिर्फ सागौन के फर्नीचर बनाने वाले पूर्वांचल के सबसे विश्वसनीय प्रतिष्ठान एलिगेंट एप्लायंसेज के चार दिवसीय दीपावली मेला का उद्घाटन ज्ञान मूर्ति सन्त श्री यूश महाराज ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर नगर के तमाम सम्भांत जन व मीडिया के बन्धु उपस्थित थे। करीब वर्ग 10000 फुट गोदरेज, स्लीपवेल, नीलकमल, त्रिवेणी, नेशनल व डैक तथा एलिगेंट के शानदार फर्नीचर रेंज तथा प्लास्टिक व स्टील के अन्य घरेलू सामान के साथ एल जी, वोल्टास, हैवेल्स आदि के इलेक्ट्रॉनिक सामान की शानदार रेंज डिस्प्ले की जा रही है। दीपावली मेले में किसी भी समान की खरीद पर शानदार छूट व उपहार दिए जा रहे हैं। ऐतिहासिक स्कीम विवाह आपका इंतजाम हमारा के तहत मैरेज पैकेज की बुकिंग पर टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन व डाइनिंग सेट फ्री दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत 108000 की सब्सिडी के साथ विशेष आफर दिया जा रहा है