गाजीपुर । मुहम्मदाबाद क्षेत्र के चंदनी पब्लिक स्कूल के प्रथम अध्यक्ष एवं संस्थापक रहे स्व0 श्री केदार नाथ राय के अवतरण दिवस के अवसर पर हर साल की तरह इस बार भी असहायों को कंबल वितरित किया गया। कंबल का वितरण गाजीपुर शहर, चंदनी पब्लिक स्कूल और चंदनी गाँव मे किया गया। आस पास के लगभग 101 गरीबों को कंबल वितरित किया गया। कंबल वितरण स्वर्गीय श्री केदार नाथ राय जी की पत्नी श्रीमती सहोदरा देवी के हाथों किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक दयाशंकर राय ने कहा कि नरसेवा ही नारायण सेवा है। विजयशंकर राय, डॉ विनोद कुमार राय, उपेंद्र नाथ राय, अशोक कुमार राय , नवीन कुमार राय, प्रिंसिपल प्रवीण पीयूष राय, मधाई सरकार, आशुतोष राय, नाज़िया नाज़, झूलन यादव,पंचम राय, दीपमाला सरकार, नागेंद्र यादव,संजय कुशवाहा, सोनाली पटेल, शबाना खातून, अनुभव शर्मा, बिपुल पांडेय, प्रमोद यादव, रामचंद्र, गुलाफ़सा बानो, अरविंद राय, अंजलि पासवान,ज्योति तिवारी,रानी राय, अरुण साहू आदि उपस्थित रहे।