पूर्व शिक्षामंत्री कालीचरण यादव को पुण्‍यतिथि पर नम आंखों से किया गया याद, वक्ताओं ने उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का किया आह्वान

Sonu sharma

गाजीपुर । सादात पूर्व शिक्षामंत्री एवं समता कालेज के संस्थापक स्व. कालीचरण यादव को बुधवार को उनकी सातवीं पुण्यतिथि पर याद किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह ने कहा कि स्व. कालीचरण यादव ने शिक्षा की ज्योति जो वर्षों पहले जलाई थी उसकी समाज में एकता व समरसता का भाव आज भी विद्यमान है। उन्होंने न केवल जनपद अपितु पूरे सूबे में कम समय में ज्यादा शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना की थी। उनके बताए हुए सिद्धांतों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिवेश में भी आज की शिक्षा विभिन्न झंझावातों से गुजर रही है, जिसके प्रति हम सभी की जिम्मेदारी बनती है। अध्यक्षीय उद्बोधन में पूर्व प्रधानाचार्य रामधनी यादव ने अनेक संस्मरण का उल्लेख करते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री को कर्तव्यों के प्रति कठोर और सामाजिक जीवन के प्रति नरम दिल इंसान बताया। प्रबंधक इंजीनियर सभाजीत सिंह ने मुख्य अतिथि के हाथों जरूरत मंद लोगों को कम्बल वितरित कराया। इसके पहले मुख्य अतिथि ने स्व. कालीचरण यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। अतिथियों की अगवानी एनसीसी कैडेटों ने किया। छात्र-छात्राओं व लोक कलाकार सूबेदार स्नेही ने गीत प्रस्तुत किया। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र राय, प्रबंधक इंजी. सभाजीत सिंह, प्राचार्य प्रो. अजय शुक्ल, प्रधानाचार्य राजेश कुमार सिंह यादव, डा. रणजीत सिंह, रणविजय यादव, रणवीर यादव, अभिषेक यादव, डा. विंध्याचल यादव, डा. कमलेश यादव, डा . उदयभान सिंह, रामधनी शर्मा, जगजीवन प्रसाद जायसवाल, कैलाश यादव, धर्मेन्द्र यादव सोनू, सुरेन्द्र सिंह यादव, अशोक कुशवाहा सहित छात्र छात्रा और विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा। अध्यक्षता रामधनी यादव व संचालन डा. पीयूष वर्मा ने किया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version