गाज़ीपुर। बसनिया स्थित शहीद स्तम्भ पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पूर्व भाजपा विधायक स्वर्गीय कृष्णानन्द राय की पुण्यतिथि पर लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सर्व प्रथम स्वर्गीय कृष्णानन्द राय की पत्नी पूर्व विधायक अलका राय और पुत्र पियुष राय एवं परिवार के अन्य लोगो द्वारा शहीद स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर स्व कृष्णानन्द राय एवं उनके दिवंगत सहयोगियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। उसके बाद लोगों के शहीद स्थल पर आने का क्रम तेज हो गया। बड़ी संख्या में होकर शहीद स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित किये।श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद लोगों का रेला मोहम्मदाबाद शहीद पार्क में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने के लिए निकल पड़ा। इस दौरान लोग कृष्णानन्द राय अमर रहे अमर रहे का नारा लगाते हुये नजर आए।29 नवम्बर 2005 को भांवरकोल ब्लाक के सियाडी गांव में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के बाद जब भाजपा विधायक का काफिला बसनिया चट्टी की तरफ बढ रहा था उसी समय अपराधियों के द्वारा अचानक उनके काफिले पर हमला करके विधायक कृष्णा नन्द राय की हत्या कर दी गयी। अपराधियों को पहले से पता था की उस समय विधायक कृष्णा नन्द राय के साथ उनके सरकारी अंगरक्षक के अलावा और कोई सुरक्षा कर्मी नही है और वह अपनी बुलेट प्रूफ गाडी में भी नही है। उस अंधाधुंध गोलीबारी में किसी को भी अपने बचाव का मौका नही मिला और साथ में मौजूद मुहम्मदाबाद के पूर्व ब्लाक प्रमुख श्यामा शंकर राय, भांवरकोल ब्लाक के भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश राय ,अखिलेश राय, शेष नाथ पटेल,मुन्ना यादव एवं निर्भय नारायण की मौके पर ही मौत हो गयी थी। विधायक कृष्णा नन्द राय समेत सात लोगों की एक साथ हत्या से पूरा गाजीपुर जनपद थर्रा उठा था। इस हत्याकांड से पूरे उत्तर प्रदेश में हडकंप मच गया था। पोस्टमार्टम में केएन राय के शरीर से 65 गोलियां निकाली गई थी।