बापू इंटर कॉलेज में प्रबंधक की प्रतिमा का पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह ने किया अनावरण, कहा शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखना सबकी जिम्मेदारी

Sonu sharma

गाजीपुर । सादात बापू इंटर कॉलेज सादात के चौथे प्रबंधक स्व. फेंकू सिंह की प्रतिमा का शनिवार को अनावरण किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने वर्ष 1970 से 2018 तक प्रबंधक रहे फेंकू सिंह के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा करते हुए उन्हें सादगी और सहजता का प्रतिमूर्ति बताते हुए विद्यार्थियों को शिक्षित होकर कामयाबी की राह अपनाने के लिए प्रेरित किया। छात्राओं ने प्रेरणादाई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति पर वाहवाही बटोरी। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राधे मोहन सिंह ने कहा कि बाबू फेंकू सिंह सरीखे लोग इस दुनिया से चले जाने के बाद भी समाज में सदैव जीवित रहते हैं। उन्होंने शिक्षा के बाजारीकरण और नकल के प्रचलन पर रोक लगाने की बात कहते हुए कहा कि जीवन में श्रेष्ठ संस्कारों का अनुकरण कर विद्यार्थी उन्नति की ओर अग्रसर हों। नकल को व्यवसाय बनाकर पैसा कमाने वालों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि शिक्षा में गुणवत्ता का होना बहुत जरूरी है। यह कभी न भूलें, प्रकृति हर किसी के साथ न्याय करती है। वक्ताओं के क्रम में सभाजीत सिंह ने बापू इंटर कॉलेज के संस्थापक प्रबंधक स्व. रामसरन साहू से लेकर अब तक के प्रबंधक और प्रधानाचार्यों का जिक्र करते हुए विद्यालय के प्रति उनके अतुलनीय योगदान को याद किया। एडवोकेट राम पूजन सिंह ने कहा कि विद्यालय को देवालय समझकर इससे कुछ अर्जित करने की बजाय इसमें आहुति देने के विचार से जुड़ने की अपील किया। वक्ता के रूप में विजेन्द्र पांडेय, सुदामा विश्वकर्मा, प्रदीप सिंह पिंटू ने स्व. फेंकू सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया और उन्हें सादगी, सहजता, सरलता की प्रतिमूर्ति बताया। कार्यक्रम में प्रबंधक सुशील सिंह, प्रिंसपल उदयभान सिंह, चंद्रबली सिंह, प्रो. अजय शुक्ल, डा. त्रिवेणी सिंह, रामधनी शर्मा, विजेन्द्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, विजय यादव, अजय सहाय, डा. नागेंद्र सिंह, दयाशंकर सिंह, राकेश सिंह सहित अनेक शिक्षण संस्थाओं से जुड़े और विद्यालय परिवार के लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता चंद्रबली सिंह, संचालन राजेश त्रिपाठी एवं आभार ज्ञापन प्रबंधक सुशील सिंह ने किया।उधर बापू इंटर कॉलेज की तरफ से जिला से लेकर प्रदेश स्तर पर हुए एथलीट प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर कालेज का नाम रोशन करने वाले छात्र आदित्य यादव, विशाल यादव, अभिषेक पाल, गौरव चौहान, आयुष राय, प्रशांत रंजन, सत्यम मौर्या, सुमित राजभर को मुख्य अतिथि ने प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया। विद्यालय के एन सी सी कैडेटों ने केयर टेकर शुभम सिंह के निर्देशन में सराहनीय योगदान दिया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version