बारिश के चलते पेड़ गिरा जिससे कोई जनहानि तो नहीं हुई, लेकिन मकान क्षतिग्रस्त होने के साथ ही घर गृहस्थी का सामान नुकसान हुआ है

Sonu sharma

गाजीपुर । सादात क्षेत्र के ग्राम सरदरपुर में सोमवार की सुबह एक पक्का मकान पर काफी पुराना विशालकाय बरगद का पेड़ गिरने से जहां मकान क्षतिग्रस्त हो गया वहीं मलबे में दबकर चार लोग चोटिल हो गए। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस और क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंचे। आर्थिक मदद दिलाने हेतु लेखपाल ने तहसील कार्यालय को रिपोर्ट प्रेषित किया है।
बताया जाता है कि सरदरपुर निवासी स्व. माधव यादव के दो पुत्र संजय यादव और मनोज यादव का गांव में अगल बगल पक्का मकान है। रविवार की रात परिवार के सदस्य सो रहे थे, तभी रात करीब 11 बजे घर से थोड़े ही दूर लगा एक नीम का पेड़ जड़ से उखड़कर गिर गया। हालांकि खाली जमीन पर पेड़ गिरने से कोई क्षति नहीं हुई, लेकिन सुबह करीब छह बजे इससे थोड़े ही दूर लगा काफी पुराना विशालकाय बरगद का पेड़ जड़ से उखड़कर गिर गया, जिसका काफी हिस्सा बगल में स्थित मनोज और संजय यादव के मकान पर गिरने से काफी मकान को क्षति पहुंची। मकान क्षतिग्रस्त होने की वजह से अंदर सो रहे मनोज यादव (45), उनकी पत्नी हीरामनी (42), संजय यादव (50) और उनकी मां प्यारी देवी चोटिल हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को चिकित्सक के यहां भिजवाया। क्षेत्रीय लेखपाल रमेश राम ने इसकी रिपोर्ट तहसील कार्यालय को प्रेषित कर दिया है। भुक्तभोगियों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version