बिहार भेजने की फिराक में अवैध शराब तस्कर को पुलिस ने धर दबोचा

Sonu sharma

गाजीपुर । करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष दीपक कुमार अपने हमराहियों के साथ करीमुद्दीनपुर चट्टी पर चेकिंग कर रहे थे इसी बीच आबकारी निरीक्षक क्षेत्र तृतीय मुहम्मदाबाट सुश्री ऐशा गंगवार अपने हमराहियों के साथ आकर बताये कि तीन चार पहिया वाहन से कुछ लोग जोगा नुसाहिब अमेत चन्द राय उर्फ गोल्डन के घर के पास से यू०पी० की बनी हुई अंग्रेजी शराब कई पंटियों को चार पहिया वाहन में लादकर तीनों गाड़ियों से बिहार भेजने की फिराक में हैं। करीमुद्दीनपुर पुलिस तथा आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जोगा मुसाहिब गांव पहुंचकर अवैध ठंग से बिहार ले जाने की फिराक में शराब से लदी तीन चार पहिया वाहनअमित चन्द राय उर्फ गोल्डन राव के घर पास से धर दबोचा। इस दौरान शराब व गाड़ी सहित मौके से 1. अमरनाथ राय पुत्र जय प्रकाश राय उम्र 38 वर्ष निवासी ब्रान जोगामुसाहिब थाना करीनुहौनपुर जनपद गाजीपुर 2. सद्दाम पुत्र भोला खान उम्र 22 वर्ष निवासी ग्रान रानरेखा घाट थाना बक्सर जनपद बक्सर बिहार 3. आदित्य पुत्र बबलू राम उम्र 19 वर्ष निवासी ग्रान रामरेखा घाट थाना बक्सर जिला बक्सर बिहार 4 मनीष कुमार पुत्र विनय शर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम रामधनीपुर थाना गोपालपुर जिला पटना बिहार 5. दुर्गेश यादव पुत्र स्व० राजाराम यादव उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम कपवार थाना रतडा जिला बलिया 6 समीर पुत्र राजू उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम रनरेखा घाट थाना बक्सर जिला बक्सर बिहार को पुलिस द्वारा पकड़ा गया।पकड़े गए अभिव्यक्ति के पास से चार पहिया वाहन संख्या UP61AY7889,BR4477 183 व LIP60AV2557 पर लड़े अवैध शराब के साथ पकड़ा गया। अभियुक्तों के पास से 82 पेटी (जिसमे 72 पेटी 8 PM के कुल 3456 पाउच तथा धारिता प्रत्येक 180 ml कुल मात्रा 622.08 ली० एवं 10 पेटी R.S. कुल 120 शीशी जिसमे धारिता प्रत्येक की 750 ml कुल मात्रा 90 ली० नाजायज अंग्रेजी शराब कुल मिलाकर 8 PM व R.S. कुल 712.08 लीटर अग्रेजी शराब बरामद किया गया। अभियुक्तों के खिलाफ 61/2024 थारा 80/72 आ०अधि० पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।गिरफ्तारी केदौरान आबकारी निरीक्षक सुश्री ऐशवर्या गगवार क्षेत्र तृतीय मुहम्मदाबाद, हे0का0 रुपेश कुनार आबकारी क्षेत्र तृतीय मुहम्मदाबाद 3 का कलीम रजा आबकारी क्षेत्र तृतीय मुहम्मदाबाद, चालक का० राजेश कुनार यादव आबकारी क्षेत्र तृतीय मुहम्मदाबाद, थानाध्यक्ष दीपक कुमार थाना करी०पर जनपद गाजीपुर, हे०का० सूर्यप्रकाश यादव थान करी०पुर जनपद गाजीपुर 7 का० राहुल यादव थाना करी०पुर जनपद गाजीपुर, हे० का० रजनीश कुमार थाना करी०पुर जनपद गाजीपुर, का० सत्यम कुमार रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version