बैजल बघेल इंटर कॉलेज मिर्जापुर में हुआ मंडलीय स्काउट गाइड रैली का भव्य श्रीगणेश, रैली में जौनपुर, चंदौली और गाजीपुर की कुल 33 टीमें कर रही प्रतिभाग

Sonu sharma

गाजीपुर । सादात ब्लाक के सबसे बड़ी ग्राम पंचायत मिर्जापुर में स्थित बैजल बघेल इंटर कॉलेज प्रांगण में आयोजित 26वीं मंडलीय स्काउट/गाइड रैली का बुधवार को भव्य श्रीगणेश हुआ। तीन दिवसीय रैली का उद्घाटन वाराणसी मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी) रामशरण सिंह ने कार्यक्रम अध्यक्ष हरेंद्र राय और डीआईओएस भाष्कर मिश्र, जिला सचिव डॉ अरविंद सिंह, सह संयोजक प्रधानाचार्य जगदीश सिंह के साथ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन और दीप प्रज्वलन के उपरांत स्काउट ध्वज फहराकर किया।रैली में प्रतिभाग कर रही चंदौली, जौनपुर और गाजीपुर जिले की कुल 33 टीमों के स्काउट गाइडों ने बैंड-बाजे की धुन पर शानदार मार्च पास्ट करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दिया। जेडी ने शांति के प्रतीक कबूतर छोड़कर रैली का औपचारिक शुभारंभ किया।
चंद्रशेखर शक्तिपीठ इंटर कॉलेज शक्तिपुरम अलावलपुर अफ़गा की मेधावी छात्रा काजल यादव ने “फेरो ना नजर से नजरिया” गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की वाहवाही लूटने के साथ ही पुरस्कार प्राप्त किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि स्काउट गाइड बच्चों में देश सेवा, मानव सेवा के साथ-साथ स्वावलंबी, आत्मनिर्भर बनने की क्षमता का विकास करता है। अध्यक्षीय उद्बोधन में सनातन धर्म इंटर कॉलेज वाराणसी के प्रिंसपल डॉ हरेंद्र राय ने कहा कि स्काउट गाइड एक पवित्र संस्था है, जो देश के भावी जिम्मेदार नागरिक का निर्माण करती है। इसके प्रार्थना में अध्यात्म से लेकर भौतिकतावाद, सब कुछ निहित है। रैली के सहसंयोजक प्रधानाचार्य डॉ. जगदीश सिंह, जिला सचिव डॉ अरविंद सिंह और कोषाध्यक्ष छविनाथ मिश्र ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। उद्घाटन समारोह में सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त रविंदर कौर सोखी, जौनपुर के डीओसी राकेश मिश्रा, गाजीपुर के डीओसी दिनेश सिंह यादव, चंदौली के सैयद अंसारी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त प्रमोद कुमार यादव, डॉ. उदयभान सिंह, राजेश पांडेय, सुशील कुमार सिंह, सुदामा विश्वकर्मा, धनंजय मिश्रा, ब्रह्मानंद सिंह, नंदलाल गिरी, कैलाशनाथ सिंह, अनिल यादव, श्रीकांत सिंह, गाइड श्वेता कश्यप, सुरेखा, इनामुल्लाह अंसारी, लालू यादव, गोवर्धन गुप्ता सहित अनेक माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक और छात्र छात्रा मौजूद रहे। संचालन रविंदर कौर सोखी ने किया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version