भारत-पाक युद्ध के अमर शहीद रामचंद्र मिश्र को क्षेत्रवासियों ने दी श्रद्धांजलि

Sonu sharma

गाजीपुर । भांवरकोल क्षेत्र के रेवसड़ा गांव में गुरुवार को 1971 के भारत पाक -युद्ध में शहीद हुए सैनिक रामचंद्र मिश्र की 53 वां शहादत दिवस पर क्षेत्र वासियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि सत्यदेव कालेज प्रबंधक निदेशक डॉ0 सानन्द सिंह ने कहा कि अगर देश सुरक्षित है हम अपने घरों में शांतिपूर्वक रहते है तो इसका श्रेय मातृभूमि की सेवा करने वाले हमारे वीर सैनिको को जाता है।गाजीपुर की धरती वीरो की धरती है इस जिले से सर्वाधिक लोग देश की सेवा में सैनिक के रूप में है। उन्होंने कहा कि हमारा क्षेत्र धन्य है कि पंडित रामचंद्र मिश्र जैसे वीर सपूत को जन्म दिया ।इसके साथ ही डॉ सानन्द सिंह ने शहीद के तोरण द्वार बनाने 51000 एकावन हजार का नगद राशि भी दिया । इस मौके पर मुहम्दाबाद के पूर्व विधायक पुत्र भाजपा नेता पियूष राय ने अपने तरफ से एक से दो दिन में द्वार बनाने की सामग्री अपने जिला पंचायत सदस्य सोनू राय को सौंपी।इस मौके पर कई अन्य क्षेत्र वासियों ने भी निर्माण में सहयोग दिया। पियूष राय ने कहा कि शहीद रामचन्द्र मिश्र की शहादत आने वाली नई नस्लों को मातृभूमि पर अपनी जान न्यौछावर करने को हमेशा ही प्रेरित करती रहेगी। जब हम अगले साल आज ही के दिन उस प्रवेश द्वार का उद्घाटन करेंगे। इस‌ मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता बिनोद राय ने कहा कि अमर शहीद हमारी अमूल्य धरोहर है।इनकी कुबाॆनी आने वाली पीढ़ियों के लिए हमेशा पे़रणाश्रोत बनी रहेगी। उन्होंने तोरणद्वार के निर्माण के लिए क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से निर्माण का आवाह्न करते हुए अपना अंशदान दिया। उन्होंने कहा कि निर्माण इस बात की गवाही करेगा कि हम लोग पंडित रामचंद्र मिश्र की शहादत दिवस को भूले नही है।आगे की पीढियां इस बात को जानेगी कि हमारी मिट्टी से देश की सेवा में एक जवान शहीद हुआ।उन्होंने कहा कि हर शहीद परिवार के घर के सामने शहीद परिवार लिखा जाए।शहीद के परिवार को विशेष परिवार का दर्जा मिले।इस मौके पर सेना के 8 गार्ड के यूनिट के अधिकारी अरविंद सिंह, हरिओम शर्मा एवं मनोज कुमार मिश्र ने सभा मे पहुंचकर अमर शहीद को पुष्प चक्र अर्पित किया एवं शहीद को सलामी दी। इस पर प्रवेश द्वार बनाने के लिए श्रद्धांजलि सभा को शहीद की पत्नी इंन्द़ावती देवी,रामाश्रय मिश्र, अमित सिंह, लक्ष्मण उपाध्याय,संन्दीप सिंह कुशवाहा,मदनमोहन सिंह रामबिशाल पांन्डेय, हरबंश राय, सुनील पांडेय, जयप्रकाश राय सोनू, गोविंद कुशवाहा,आर0एल0 रावत ने आदि ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।अंत में कार्यक्रम के संयोजक रामाश्रय मिश्र ने सभी आगंतुकों के प़ति आभार जताया। श्रद्धांजलि सभा का संचालन बिनोद राय ने किया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version