जखनिया: स्थानीय विकासखंड अंतर्गत मंझनपुर कला गांव में पिछले तीन-चार दिनों से चकरोड का कार्य जेसीबी द्वारा कराया जा रहा है जो प्रदीप के खेत से धीरे जोत सरहद तक मिट्टी का कार्य है जिसकी आईडी जेनरेट होकर 128304 का अग्रिम भुगतान भी हो चुका है गांव के हरेंद्र कुमार ने लोकपाल महोदय सहित समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देते हुए जांच कराने की मांग की है उनका कहना है कि भुगतान हुए मस्ट रोल में सभी श्रमिकों का नाम फर्जी है मनरेगा एक्ट के अनुसार किसी भी कार्य में मशीनरी यंत्र का प्रयोग करना अपराध की श्रेणी में आता है जबकि इस गांव में सभी कार्य मशीनों द्वारा करते हुए भुगतान कराया जा रहा है और शासन प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं गांव में विकास कार्य करने के लिए त्रीस्तरीय समिति का गठन 4 अगस्त 2023 को किया गया जिसके अध्यक्ष अमित सिंह बनाए गए लेकिन कार्य गांव का ही संघ परिवार कर रहा है इस बारे में सचिव अजीत कुमार यादव से पूछने पर उन्होंने कहा कि जिस चकरोड का कार्य कराया जा रहा है उसे 4 नवंबर को ही कार्य समाप्त दिखाया गया है वह पूर्ण हो चुका है इस समय गांव में कोई कार्य नहीं चल रहा है अब सोचने वाली बात यह है कि अगर चकरोड का कार्य पहले ही हो चुका है तो इस चकरोड पर दोबारा कार्य कैसे चल रहा है इस बारे में अध्यक्ष के प्रतिनिधि से पूछने पर उन्होंने कहा कि वह कार्य तो बहुत पहले हो चुका है अब गांव वाले अगर चक रोड पर मिट्टी डाल रहे हैं तो उन्हें कौन रोकेगा