महात्मा गांधी के आदर्शों पर आधारित कार्यक्रम में अहिंसा और स्वच्छता का संदेश, देश निर्माण में गांधी जी की भूमिका पर हुई चर्चा, डॉ जनक कुशवाहा

avinash yadav

मोहम्मदाबाद: कटवा मोड समावेशी विज्ञान मंच एवं नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में सर्वहारा पब्लिक इंटर कॉलेज हैशी पारा के प्रांगण में विश्व अहिंसा दिवस एवं स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम चलाया गया जिसमें पुस्तक विमोचन के साथ-साथ आधुनिक भारत में महात्मा गांधी की भूमिका पर एक गोष्ठी आयोजित की गई गोष्ठी में कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी के जीवन परिचय पर विस्तृत चर्चा करते हुए देश में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका बताई नेहरू युवा केंद्र के जिला समान्यवक एवं मुख्य अतिथि सुभाष कुमार प्रजापति ने कहा कि महात्मा गांधी स्वच्छता के अग्रदूत थे उन्होंने भारत निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए भारत को स्वच्छ बनाने की प्रेरणा दिया और सत्य अहिंसा का संदेश केवल भारत में ही नहीं पूरे विश्व में देने का काम किया आज उन्हीं के पद चीन पर चलकर भारत दुनिया में एक उदाहरण पेश कर रहा है
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश सचिव एवं मोहम्मदाबाद विधानसभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर जनक कुशवाहा ने कहा कि आधुनिक भारत में महात्मा गांधी की भूमिका अद्वितीय है भारत के निर्माण में उन्होंने एक परमेश्वर की भूमिका निभाई है वह देश से नफरत विषमता को खत्म कर भाईचारे और देश बंधुत्व का का संदेश देने का काम किया महात्मा गांधी ने देश की लड़ाई में अहिंसा का जो हथियार उठाया जिसे अंग्रेजों का दांत खट्टे हो गए आज महात्मा गांधी जी के जन्म के साथ-साथ हमारे पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और मंसूरिया दिन पासी जो संविधान सभा के सदस्य रहे उनका भी जन्मदिन है मैं सब लोगों का दिल से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं लेकिन आवश्यकता है उन लोगों के बताएं रास्ते पर चलकर देश निर्माण में अपनी भूमिका तय कर देश को विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें,
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से फरीद आलम महेंद्र कुशवाहा अंगद यादव गंगासागर कुशवाहा देवेंद्र सिंह शाहनवाज अंसारी अखिलेश कुशवाहा इत्यदि लोग उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक महेंद्र यादव और संचालन अच्छे लाल कुशवाहा ने किया

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version