महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर आधारित स्वच्छता और शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम सकरताली में संपन्न

avinash yadav

गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता और जन जागरूकता अभियान

गाजीपुर। गांधी जयंती के उपलक्ष्य में इंसाफ फाउंडेशन कार्यालय सकरताली पर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महात्मा गांधी के सिद्धांतों को आगे बढ़ाना और समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना था। संस्था के अध्यक्ष उपेंद्र यादव ने स्वच्छता अभियान के तहत पंचायत कार्यालय पर झाड़ू लगाकर एवं सभा में उपस्थित ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई।

कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक विद्यालय सकरताली में बच्चों के बीच शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया गया। इस सामग्री में कॉपी, पेन, पेंसिल, रबर और कटर शामिल थे। विद्यालय की अध्यापिकाओं ने इस कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिनमें प्रधानाध्यापक सुमन कुशवाहा, सहायक अध्यापिकाएं अनुप्रिया रंजन और प्रवर्तिका सिंह, तथा शिक्षामित्र ज्ञान्ती यादव शामिल थीं। इसके अलावा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और रसोइयों ने भी इस प्रयास में सहयोग किया। कार्यक्रम में कई स्थानीय व्यक्तियों ने भाग लिया, जिनमें राजीव मिश्रा, महेंद्र नाथ मिश्रा, पंकज मिश्रा (बबलू जी), हरकेश यादव, और कई अन्य बच्चे उपस्थित रहे। इंसाफ फाउंडेशन के ट्रस्टी और प्रबंधन ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नंदलाल यादव (सचिव) और उपेंद्र यादव (अध्यक्ष) के नेतृत्व में यह कार्यक्रम समाज में शिक्षा और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास रहा। इस प्रकार, गांधी जयंती पर आयोजित यह कार्यक्रम न केवल स्वच्छता की दिशा में एक कदम था, बल्कि बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने का भी माध्यम बना।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version