युवा समाजसेवी आशीष पाठक ने नवबर्ष पर असहायों को किया कंबल वितरण

Sonu sharma

गाजीपुर । भांवरकोल नव वर्ष की आगमन की खुशियां लोगों में मंगलवार की आधी रात से ही देखने को मिलने लगी लोग जहां अपने इष्ट मित्रों रिश्तेदारों साहित अन्य लोगों को मोबाइल से फोन करके मैसेज करके अथवा व्हाट्सएप सहित अन्य माध्यम से एक दूसरे को नववर्ष की ढेर सारी बधाइयां दे रहे थे। वहीं इलाके के लोचाइन गांव निवासी युवा समाजसेवी आशीष पाठक ने 111 गरीब एवं असहाय लोगों को कंबल वितरण कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर बृजनरायण पाठक ने कहा कि गरीबों एवं मजलूमों की सेवा से बढ़कर दुनिया में कोई सेवा नहीं है। उन्होंने कहा कि इस कड़कड़ाती ठंड में गरीबों को अवश्य ही कुछ राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि समाज के सक्षम लोगों का आवाह्न करते हुए कहा कि वे आगे आकर असहायों की मदद करें। इस मौके पर आशीष पाठक ने कहा कि यह सोचकर हर वर्ष मुझसे जो भी बन पड़ता है , निस्वार्थ भाव से सेवा समाज के असहाय एवं कमजोर तबके के लोगों की मदद के लिए हर संभव प्रयास करता हूं। इस अवसर पर बृजनारायण पाठक, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि आशीष शर्मा अलगू, दूधनाथ राम, राजू राम ,मनोज कुमार ,अकाली देवी, राम अवतार, सुरेश प्रजापति सुरंगी गोंड़ तथा योगेंद्र आदि रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version