यूनुस मेमोरियल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में मेडिकल कैंप लगाकर मरीजों को मुफ़्त जांच और दवा की दी गई सुविधा

Sonu sharma

गाजीपुर । मुहम्मदाबाद रविवार को मुहम्मदाबाद के वकील बाड़ी में शहीद डिग्री कॉलेज के ठीक बगल में यूनुस मेमोरियल हॉस्पिटल के शुभारंभ से पहले एक कैंप लगाकर मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के मरीजों को मुफ़्त चिकित्सा जांच के साथ ही मुफ़्त दवा की सुविधा उपलब्ध कराई गई। उक्त आयोजन के अवसर पर हॉस्पिटल के डायरेक्टर फ़ैसल खां ने बताया कि मुहम्मदाबाद क्षेत्र में मरीजों की चिकित्सा के लिये बहुत लंबे समय से अभाव था, इमरजेंसी आने पर क्षेत्र के ज़रूरतमंद मरीजों को गाज़ीपुर, मऊ और वाराणसी जाने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था, इसी ज़रूरत को काफ़ी लंबे समय से महसूस किया जा रहा था। हॉस्पिटल खोलने की प्रेरणा मुझे अपने वालिद मोहतरम जनाब यूनुस खां साहब से मिली थी। उन्हीं के आशीर्वाद स्वरूप मुहम्मदाबाद में मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल खोल कर मरीजों को चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने सार्थक प्रयास किया गया है। हमारे यहां प्रत्येक रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर की सुविधा एक ही छत के नीचे देने का प्रयास किया गया है। यह सुविधा आगे भी जारी रहेगी।कैंप में शूगर, ब्लडप्रैशर, खून जांच,आंख कान और गले के मरीज, हड्डी रोग, न्यूरो और पेट के सैकड़ों मरीजों की मुफ़्त में जांच,परामर्श और दवा का वितरण किया गया।कैंप में डॉक्टर एफ.वाई. खां एम.बी.बी.एस., डॉ. नुजहत खां एम.बी.बी.एस., डी.जी.ओ., डॉ. फिरोज़ एम.बी.बी.एस., एम.एस.आर्थो, डॉ. इमरान एम.बी.बी. एस., डॉ. आरिफ़ अंसारी बी.ए.एम.एस. आदि डॉक्टरों ने दिन भर मरीजों का परामर्श और इलाज करते रहे।
मिर्ज़ा रागिब बेग, पूर्व प्रधान खुर्शीद अहमद, अमीर हम्ज़ा, वसीम रज़ा इत्यादि लोगों ने डॉक्टर फैसल के इस कार्य की प्रशंसा की है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version