यूपीएसटीएफ़ की नोएडा यूनिट और ग़ाज़ीपुर पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में बदमाश जाहिद हुआ ढेर

Sonu sharma

गाजीपुर।  23/24 सितंबर की रात में STF यूनिट नोएडा, कोतवाली गहमर जनपद गाजीपुर और GRP दिलदारनगर पुलिस की संयुक्त टीम और 1 लाख के इनामिया बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ में इनॉमिया बदमाश मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू पुलिस की गोली से ढेर हो गया। जिसके कब्जे से 1 अवैध पिस्टल व 02 खोखा कारतूस और 1 बैग अवैध देसी शराब बरामद किया गया है। इस बात की पुष्टि एसपी डॉ इरज राजा ने की है। दरअसल ग़ाज़ीपुर में 19/20 अगस्त की रात में दो आरपीएफ़ के आरक्षियों ज़ावेद ख़ान और प्रमोद कुमार के हत्या का सनसनी ख़ेज़ वारदात हुई थी। पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुआ इनॉमिया बदमाश आरपीएफ जनावों की हत्या के मामले में वांछित चल रहा था। जिसे आज देर रात यूपीएसटीएफ़ की नोएडा यूनिट, GRP दिलदारनगर और ग़ाज़ीपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दिलदारनगर थाना क्षेत्र के गोपालपुर के पास बदमाश से मुठभेड़ हो गई। जिसमे एक बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। आत्मरक्षार्थ में पुलिस टीम द्वारा भी फायर किया गया। जिसमें एक़ बदमाश गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल बदमाश को उपचार के लिए CHC भदौरा भेजा गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल गाज़ीपुर रवाना किया गया है। जहाँ डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।

वही एक दूसरा अज्ञात बदमाश अँधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया। मुठभेड़ में ढेर हुए बदमाश के ऊपर अपहरण , मारपीट और शराब तस्करी के कई केस दर्ज है ।जानकारी के मुताबिक 19/20 अगस्त की रात में आरपीएफ़ के दो सिपाहियों जावेद ख़ान और प्रमोद जो ट्रेन नंबर 15631 बाड़मेर गुवाहाटी एक्सप्रेस में अवैध शराब की तस्करी को रोकने का प्रयास कर रहे थे। जिस दौरान शराब तस्करों ने दोनों आरक्षियों को बीभत्स तरीक़े से मारपीट करके चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया था। जिसकी वजह से दोनों आरक्षियों की मौत हो गई थी । आरपीएफ जवानों की हत्या के मामले में मोहम्मद ज़ाहिद वंचित चल रहा था और उसपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। वही मुठभेड़ के दौरान दो पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हो गए जिनको तत्काल उपचार के लिए CHC भदौरा भेजा गया। मुठभेड़ में ढेर बदमाश मोहम्मद ज़ाहिद उर्फ सोनू पुत्र मुश्तफ़ा निवासी मंसूर गली पेढ़िमा बाज़ार , फुलवारीशरीफ़ पटना बिहार का रहने वाला है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version