यूपी में बचे माफिया गले में पट्टा बांधकर मांग रहे हैं जान की भीख : उपेंद्र तिवारी

Sonu sharma

गाजीपुर । मुहम्मदाबाद नगर के शहीद पार्क में पूर्व भाजपा विधायक स्वर्गीय कृष्णानंद राय एवं उनके साथ सात शहीद साथियो श्याम शंकर राय, रमेश राय, अखिलेश राय, निर्भय उपाध्याय, शेषनाथ पटेल, मुना यादव, के 19 वें शाहादत दिवस पर हजारों की संख्या में लोगों ने अपनी पुष्पांजलि एवं श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि आततायियों से लड़ने के लिए काशी हिंदू विश्वविद्यालय की छात्र राजनिति से मुहम्मदाबाद के विधायक बने स्वर्गीय कृष्णानंद राय एवं उनके साथियों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी ।स्वर्गीय कृष्णानंद राय की हत्यारे आज या तो परलोक में है या जेल के सलाखों के पीछे हैं और जो कुछ बच्चे हैं वह भी गले में पट्टा बांधकर अपने जान की भीख मांग रहे हैं। उपेंद्र तिवारी ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है कि उसके राज में प्रयागराज में अतीक अहमद से लेकर बिहार के सिवान के शहाबुद्दीन एवं गाजीपुर के मुख्तार अंसारी तक का सफाया हो चुका है।स्वर्गीय कृष्णानंद राय की धर्मपत्नी एवं पूर्व विधायक अलका राय ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कहा कि माफिया मुख्तार अंसारी के सफाये से अभी अपराधियों के पेड़ की केवल एक टहनी कटी है हम सभी को मिलकर इन अपराधियों को जड़ से उखाड़ फेंकना है। वरिष्ठ भाजपा नेता अभिनव सिंन्हा ने कहा कि हम लोगों का मानना है कि भगवान के यहां देर है अंधेर नहीं और भगवान की लाठी चली तथा स्वर्गीय कृष्णानंद राय का हत्यारा 28 मार्च को जो जेल में रहकर के माफिया राज चलता था वह नेस्तनाबूद हो गया ।वरिष्ठ भाजपा नेता पारस राय ने कहा कि स्वर्गीय कृष्णानंद राय की शहादत दिवस पर संकल्प लें की अंसारी परिवार के एक-एक व्यक्ति को यहां मुहम्मदाबाद की धरती से राजनीतिक रूप से उखाड़ फेंकेंगे ।श्रद्धांजलि सभा के समापन के बाद पूर्व विधायक अलका राय ने क्षेत्र की गरीब महिलाओं को ठंड का मौसम देखते हुए कंबल वितरित किया ।शहादत दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा को भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र राय पूर्व जिला अध्यक्ष विजेंद्र राय ने भी संबोधित किया ।इस अवसर पर श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से विनोद अग्रवाल प्रमुख प्रतिनिधि आनंद राय मुन्ना, पीयूष राय, विजय प्रताप राय, अरूण राय, कृपाशंकर राय, रविंद्र राय ,रामजी गिरी ,राजेश राय बागी ,शशांक शेखर राय ओम प्रकाश राय, डा0 आलोक राय, आदि उपस्थित रहे श्रद्धांजलि सभा के अध्यक्षता कैप्टन अनिरुद्ध राय ने किया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version