योगी सरकार पर हमलावर सपा सांसद अफजाल अंसारी का बड़ा बयान, बोले मुख्तार को कोर्ट से मिलेगा न्याय

Sonu sharma

गाज़ीपुर । सपा सांसद अफजाल अंसारी आज गाजीपुर पत्रकार भवन में पत्रकारों के संग थे और योगी आदित्यनाथ पर अपनी एक वायरल टिप्पणी पर पत्रकार वार्ता किए और कहा कि हमने ये बयान दिया है कि वे एक अच्छे महंत और पुजारी हो सकते हैं, अच्छे मुख्यमंत्री नहीं, वहीं एक बार फिर अपने छोटे भाई मुख्तार अंसारी की मौत को हत्या बताया है और मुख्तार अंसारी की हालिया रिपोर्ट पर नाइत्तेफाकी जताई है, कहा है कि मुख्तार की हत्या जुडिशियल कस्टडी में की गई है, सरकार और मीडिया तो इसे शुरू से हार्ट अटैक बता रही है, मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है, वहीं उसका फैसला होगा। अफजाल अंसारी ने तिरुपति बालाजी के प्रसाद विवाद पर भी मीडिया से बात की और आरोप लगाया कि गुजरात की कंपनी को प्रसाद का ठेका देने के लिये ये सब झूठा प्रचार किया गया।अफजाल अंसारी ने आज एनकाउंटर पर बात की और कहा कि उनका मकसद किसी कार्रवाई का विरोध नहीं है बल्कि जो कार्रवाई की जाये वो सही हो। अफजाल अंसारी आज गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन कार्यालय पहुंचे थे जहां उन्होंने मीडिया से बात की और मुख्तार अंसारी की मौत पर एक बार फिर सरकार को घेरा।अफजाल अंसारी ने कहा कि मुख्तार की मौत सरकार प्रयोजित हत्या थी।सरकार की गोद में पल रहे सबसे बड़े माफिया सरगना को बचाने के लिये मुख्तार की हत्या की गयी क्योंकि मुख्तार की गवाही से उस माफिया को सजा मिल जाती।दरअसल 2001 में मुख्तार अंसारी के काफिले पर हमला हुआ था जिसमें मुख्तार के सरकारी गनर समेत तीन की मौत हुई थी।इस मामले में बृजेश सिंह के खिलाफ मुख्तार अंसारी ने मुहम्मदबाद कोतवाली में मामला दर्ज कराया था जिसमें मुख्तार की गवाही होनी थी।अफजाल अंसारी ने आगे कहा कि मुख्तार की मौत का मामला अभी भी सुप्रीम कोर्ट में है और इस सम्बंध में जो भी पक्ष रखना होगा वो कोर्ट में रखेंगे।अफजाल अंसारी ने तिरुपति बालाजी मंदिर प्रसाद विवाद पर भी मीडिया से बात की और कहा कि बालाजी के मंदिर के प्रसाद का ठेका गुजरात की कम्पनी को मिल जाये इसके लिये ये सारा प्रचार किया गया।प्रसाद में घी का अंश है ना कि चर्बी है।अफजाल अंसारी ने आज गाजा को वैध किये जाने की मांग भी सरकार से कर डाली और कहा कि जिस तरह से शराब को वैध किया गया है वैसे ही गाजा को भी वैध कर देना चाहिये।देश मे गाजा लाखों लोग पीते हैं।उन्होंने कहा कि कुम्भ मेले में एक मालगाड़ी गाजा भी भेजा जाये तो वो खत्म हो जायेगा।जम्मू-कश्मीर के चुनाव पर अफजाल अंसारी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 खत्म नहीं हुई है बल्कि उसका केवल एक क्लॉज खत्म हुआ है।बीजेपी को इस बार वहां पिछली बार की आधी सीट भी नहीं मिलेगी।
यूपी के उपचुनावों को लेकर अफजाल अंसारी ने कहा कि जनता ऊब चुकी है। उपचुनाव में 10 में से 1 भी सीट जितना बीजेपी के लिये मुश्किल हो जायेगा।उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में पचासों सीटों पर गणना में गड़बड़ी की गयी।2027 के विधानसभा चुनाव में परिवर्तन होगा और गठबंधन इनको सौ के नीचे कर देगा। हरियाणा में 15 सीट भी इनको नहीं मिल रही है।महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। झारखण्ड और बिहार सभी जगह बीजेपी का सफाया होने जा रहा है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version