राधाष्टमी पर 11 सितम्बर को धार्मिक अनुष्ठान के साथ मनेगा महामंडलेश्वर स्वामी श्रीभवानीनन्दन यति जी महाराज का आविर्भाव दिवस

Sonu sharma

गाजीपुर । आध्यात्मिक शक्तिपुंज के रूप में प्रकाशित और पवित्र तीर्थस्थल के रूप में स्थापित प्रसिद्ध सिद्धपीठ श्री हथियाराम मठ में राधाष्टमी की पावन बेला पर 11 सितंबर बुधवार को 26वें पीठाधिपति एवं जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी श्री भवानीनन्दन यति जी महाराज का आविर्भाव दिवस (जन्मोत्सव) श्रद्धालु भक्तों द्वारा पवित्र भाव से मनाया जायेगा। इस अवसर पर वैदिक विद्वान ब्राह्मणों द्वारा धार्मिक अनुष्ठान संपादित किया जायेगा, जिसमें स्वजनपद समेत देश के कोने कोने से पहुंचने वाले शिष्य श्रद्धालु हिस्सा लेते हुए सदगुरु महाराज की चरण वंदना करेंगे। उल्लेखनीय है कि सिद्धपीठ श्री हथियाराम मठ के 26वें पीठाधीश्वर व जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी श्री भवानीनंदन यति जी महाराज द्वारा सिद्धपीठ पर श्रावण प्रतिपदा से शुरू होकर भाद्र पद पूर्णिमा तक चलने वाला अपना चतुर्मास महानुष्ठान यज्ञ संपादित किया जा रहा है। इसके तहत वैदिक विद्वान ब्राह्मणों द्वारा विधि विधान से पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक, उत्तर पूजन,महाआरती, कथा-प्रवचन किया जा रहा है, जिसका श्रवण और दर्शन कर श्रद्धालुजन अपने को धन्य कर रहे हैं। वैदिक मंत्रों के उच्चारण और हवन पूजन से पूरा क्षेत्र भक्तिमय बना हुआ है। इस दौरान भाद्रपद शुक्ल अष्टमी (राधाष्टमी) तदनुसार 11 सितंबर बुधवार को सिद्धपीठ पर पीठाधीश्वर स्वामी भवानी नन्दन यति महाराज का आविर्भाव दिवस (प्राकट्य उत्सव) शिष्य श्रद्धालुओं द्वारा समारोह पूर्वक मनाया जायेगा। उक्त बेला पर संत-महात्माओं, हथियाराम कन्या पीजी कालेज की छात्राओं तथा शिष्य श्रद्धालुओं द्वारा महाराजश्री का पूजन-वंदन कर उनके दीर्घायु की कामना की जाएगी। सिद्धपीठ के अनुसार पीठाधीश्वर के आविर्भाव दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ वैदिक ब्राह्मणों द्वारा गुरु पूजन, स्वस्तिवाचन व मंगलाचरण से होगा। इसके उपरान्त स्वामी भवानीनंदन यति द्वारा ब्रह्मलीन गुरु महाराज स्वामी बालकृष्ण यति महाराज के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर पूजन किया जायेगा। पूजन-प्रवचन के बाद विशाल भंडारे के साथ समारोह का समापन होगा, जिसमें पुण्य लाभ की कामना संग हजारों की संख्या में श्रद्धालु महाप्रसाद ग्रहण करेंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version