लुटेरी दुल्हन गैंग संग चढ़ीं पुलिस के हत्थे

Sonu sharma

गाजीपुर । फर्जी ढंग से शादी रचाकर वर पक्ष को लूटने वाले गैंग को करीमुद्दीनपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के दो स्थानों से पांच महिला सहित तीन पुरुष सहित आठ को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उन्हें सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया गया।इस संबंध में करीमुद्दीनपुर पुलिस द्वारा बताया गया कि फर्जी ढंग से शादी रचा कर बर पक्ष को लूटने वाले गैंग को थाना क्षेत्र के बथोर व मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के परसा गांव से गिरफ्तार किया गया।लड़की से शादी करने के लिए मैनपुरी जिले के थाना दन्नाहार अंतर्गत ग्राम ईश्वरपुर निवासी रूपेश शाक्य वह उसके रिश्तेदारों को गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र में बुलाया गया। जहां लुटेरे गैंग द्वारा दुल्हन लड़की को राजभर बताते हुए फर्जी आधार कार्ड देकर दुल्हा रूपेश शक से तीस नवंबर को शादी रचाया गया। इसके बदले में फर्जी ढंग से शादी रचाने वाले लुटेरी गैंग द्वारा बर पक्ष से एक लाख रुपए नगद सहित सोने के मंगलसूत्र लिए गए तथा कपड़े कीमती खरीदवाए गए।शादी रचाने के बाद रुपेश शाक्य के व उसके रिश्तेदारों लड़की को लेकर जब मैनपुरी जाने के लिए मुहम्मदाबाद रेलवे स्टेशन गए तो गैंग के लोगों द्वारा कहा गया कि लड़की को ट्रेन से नहीं बस द्वारा ले जाइए। इसके बाद वह लड़की सहित मुहम्मदाबाद बस अड्डा ले आए जहां आते ही गैंग लड़की को लेकर फरार हो गया।लड़की लेकर फरार हो जाने के बाद बार पक्ष द्वारा इसकी सूचना 112 डायल पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा उन्हें मुहम्मदाबाद थाने ले गई। जहां पूछताछ के दौरान पता चला कि मामला करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र का है जिस पर पुलिस ने उन्हें करीमुद्दीनपुर थाने भेज दिया।करीमुद्दीनपुर थाना पहुंचने के बाद पीड़ित पक्ष द्वारा करीमुद्दीनपुर थाना में इस घटना के संबंध में तहरीर दी गई जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए।फर्जी शादी में लिप्त दुल्हन कुमारी कुसुम पुत्री कृष्णकान्त निवासी न्यू उर्फ ऊचांडीह ( खिजिरपुर ) थाना करीमुद्दीनपुर, लड़की के पिता कृष्णकान्त राम, फर्जी भाई करन कुमार पुत्र चन्द्रमा मल्लाह ग्राम कुतुबपुर उजियार थाना नरही जिला बलिया,भीम राम पुत्र सूरज राम ग्राम बथोर थाना करीमुद्दीनपुर, फर्जी बहन रंजना पुत्री श्यामलबहारी ग्राम परसा थाना मुहम्मदाबाद, सोनी उर्फ नजमुनीशा पत्नी मुहम्मद मुमताज ग्राम व थाना करीमुद्दीनपुर, गीतादेवी पत्नी श्याम लबहारी ग्राम परसा थाना मुहम्मदाबाद, फर्जी चाची इंदू देवी पत्नी श्रीपलत चौहान ग्राम कारों चौहानपुर थाना चितबडागांव जिला बलिया को थाना क्षेत्र के ग्राम बथोर व मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम परसा से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया।इस संबंध में थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार द्वारा बताया गया कि यह गैंग काफी दिनों से इसी कार्य में लिप्त है। गैंग का सरगना हरिश्चंद्र यादव उर्फ सोनी है। गैंग द्वारा शादी करने का झांसा देकर हरियाणा, राजस्थान, जयपुर, उत्तर प्रदेश आदि जगहों के लोगों को लूट गया है। इनके पास से कुल 7 एंड्राइड फोन व दो कीपैड फोन बरामद किया गया। सभी का संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version