गाजीपुर । विश्व शौचालय दिवस के मौके पर स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत पंचायती राज विभाग द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्य ने विकास खंड भावरकोल के ग्राम पंचायत बलुआ तपेशाहपुर के ग्राम प्रधान रामलाल प्रजापति, सचिव मो० महताब एव केयर टेकर टुनिया देवी को सम्मानित किया। ज्ञात हो कि जनपद के समस्त विकास खंडों से मात्र एक- एक गांव का चयन किया गया था, जिसके क्रम में भावरकोल ब्लाक की कुल 58 से ग्राम पंचायतों में बलुआ तपेशाहपुर का चयन किया गया। जिसमें स्वच्छता अभियान के तहत शौचालयों के उपयोग एवं रखरखाव हेतू उत्कृष्ट कार्य हेतु यहां के ग्राम प्रधान रामलाल प़जापति एवं सचिव महताब आलम एवं केयर टेकर दुनिया देबी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि शौचालय दिवस को लेकर शासन के निर्देश पर पूरे विकास खंड के शौचालयों के रखरखाव के जांच की जिम्मेदारी एडीओ पंचायत सूर्यभान राय को दी गई थी। जिन्होंने अपनी रिपोर्ट डीपीआरओ को भेज दी थी। खंड विकास अधिकारी कमलेश यादव ने बताया कि बलुआ तपेशाहपुर के प़धान, सचिव एवं केयरटेकर ने गा़मीणों को जागरूक कर शौचालयों के उपयोग करने का काफी प़यास किया। जो कि पूरे विकास खंड के प्रधानों के लिए उत्कृष्ट उदाहरण है। पंचायत को सम्मानित जिससे ग्रामीणों में हर्ष ब्याप्त है।