वाद विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Sonu sharma

गाजीपुर । हिंदू इंटर कॉलेज जमानिया में विकसित भारत 2024 और वोकल फार लोकल विषय पर एक वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें विद्यार्थियों को दोनों ही विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। कार्यक्रम की शुरुवात मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित डॉक्टर रिचा राय जगदीश सिंह पूनम सोलंकी जितेंद्र सिंह यादव राजकुमार यादव ने किया । डा ॠचा राय ने प्रतियोगिता प्रारंभ होने से पूर्व विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए छात्रों को विषय से अवगत कराया और विषय की और उन्मुख किया छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान भी करते हुए बताया कि आज हमारा देश अपने नवीनतम अनुसंधानों और दूर दृष्टि के कारण प्रगति की पथ पर अग्रसर है आज हम शिक्षा चिकित्सा संचार के क्षेत्र में प्रगति कर चुके हैं स्वर का लोकल यानी हम अपने संसाधनों के द्वारा अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करें हमारे आसपास जो भी संसाधन मौजूद हैं लघु कुटूर उद्योगों के माध्यम से अपने आवश्यकताओं की पूर्ति करें और अपने लोगों को इससे रोजगार मिलेगा अपना व्यापार बढ़ेगा और अपनी पूंजी अपने ही लोगों के बीच होने से हमारी अर्थव्यवस्था में भी सुधार आएगा इससे हमारी संस्कृति की भी रक्षा होगी क्योंकि पुराने कलाकृतियों को व्यवसाय के रूप में अपना करके हम इसको बाजार में देते हैं तो लोकल लोगों को काम भी मिलता है और हमारा अर्थव्यवस्था भी सु दृढ होती है।अध्यापिका पूनम सोलंकी ने कहा कि हम स्वदेशी चीजों को अपना करके जैसे पिज्जा है बर्गर है इसकी जगह हम अपने स्थानीय चीजों को अगर प्रयोग करते हैं तो उसे हमारे लोगों को फायदा होगा और लोगों को रोजगार भी मिलेगा और अगर रोजगार मिलेगा तो भारत का विकास अपने आप होगा और भारत विकासशील से विकसित की ओर कदम बढ़ाएगा।अध्यापक जगदीश सिंह ने कहा स्थानीय बाजारों को महत्व देने से हम अपने संसाधनों के माध्यम से स्थानीय मांग की आपूर्ति कर सकेंगे और अपने ही संसाधन से हम अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर पाएंगे इस अवसर पर डॉक्टर राजकुमार डॉक्टर जितेंद्र सिंह यादव मोनिका सिंह प्रीती सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किया छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति सराहनीय रही 30 सितंबर को व्यापक स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी और इसके उपरांत उन्हें प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जाएगा उपरोक्त विषय पर व्यापक विमर्श और अलाेचना छात्र-छात्राओं के मध्य सोमवार दिन 30 सितंबर को होगा ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version