विज्ञान प्रदर्शनी एवं युवा संसद में छात्र- छात्राओं ने दिखायी प्रतिभा

Sonu sharma

गाजीपुर । उत्कृष्ट प्रदर्शन कर छात्र – छात्राओं ने लूटी वाहवाही
गाजीपुर प्रियंका इंटरनेशनल मेमोरियल स्कूल यूसुफपुर खंडवा गाजीपुर में विज्ञान प्रदर्शनी एवं युवा संसद की कार्यवाही का मंचन कर छात्र-छात्राओं ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया। कार्यक्रम का शुभारंभ न्यायाधीश संजय हरि शुक्ला पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अभिकरण गाज़ीपुर तथा विशिष्ट अतिथि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग के प्रोफेसर एस के पाण्डेय, डा.ए. के.राय राष्ट्रीय सलाहकार जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया एव अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया। विद्यालय के निदेशक कृष्ण दत्त द्विवेदी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह तथा अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने ज्ञानवर्धक बौद्धिक कार्यक्रमों के साथ ही साथ संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों की वाहवाही लूटी। संसद की कार्यवाही को लोगों ने विशेष रूप से ध्यान देते हुए सुना और सरकार की संचालित नीतियों के जमकर तारीफ की। इसके साथ ही विज्ञान प्रदर्शनी में सोलर सिस्टम, पर्यावरण सुरक्षा, अलार्म सिस्टम, मानव शरीर रचना,राकेट प्रक्षेपण सहित विभिन्न प्रोजेक्ट का विस्तृत प्रदर्शन कर समस्त अतिथियों को भाव विभोर कर दिया।
अपने वक्तव्य में डा ए के राय ने उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने के लिए गुरुओं के योगदान की चर्चा करते हुए छात्र छात्राओं से मनोयोग से शिक्षा ग्रहण करने की आवश्यकता पर बल दिया। प्रोफेसर एस के पाण्डेय ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे आने वाले समय में विशेष लाभ मिलेगा। लर्निंग बाई डूइंग के उद्देश्य को साकार करते हुए विद्यार्थी शिक्षा के साथ ही अपने कौशल का विकास कर सकता है। मुख्य अतिथि ने सुदूर देहात क्षेत्र में स्थापित विद्यालय के क्रियाकलापों पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि शिक्षा कार्य को पूर्ण करने में छात्रों के साथ ही साथ अभिभावकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शिक्षक से लिए ज्ञान को छात्र किस तरह से और कैसे उपयोग करता है, इसकी निगरानी करने की जिम्मेदारी अभिभावक की होती है। उन्होंने अपने उद्बोधन में मोबाइल के प्रयोग पर चर्चा करते हुए कहा कि आज के युग में मोबाइल जीवन का अंग बन गया है लेकिन हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि बच्चे मोबाइल का उपयोग अति आवश्यक होने पर और अल्प समय के लिए ही करें। बाकी वह ज्ञान के लिए पुस्तकों का भी अध्ययन करें क्योंकि मोबाइल के बढ़ते अंधाधुंध प्रयोग से लाभ के साथ-साथ हानियां भी उठानी पड़ सकती हैं। कार्यक्रम में सुशील सिंह, प्रेम सिंह रतन, प्रकाश गुप्ता, निशांत कमल राय, अभिषेक तिवारी, विपुल राय, भगवती शरण सिंह, ज्ञानेन्द्र गुप्ता, संदीप सिंह मिन्टू, शैलेश कुमार सिंह, प्रभात कुमार, गुलशन अब्बास रिजवी सुनील यादव अमित कुमार, अनिलेश पांडेय, बंशीधर त्रिपाठी, श्वेता मिश्र, आकृति दुबे, मंतष खातून सहित विभिन्न विद्यालयों, महाविद्यालयों के शिक्षक प्रबंधक सहित क्षेत्रीय वरिष्ठ जनों के साथ ही साज अभिभावक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। आभार ज्ञापन प्रधानाचार्य शशिकांत मिश्रा ने किया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version