विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर समर्पण संस्था ग़ाज़ीपुर में धूमधाम के साथ मनाया गया

Sonu sharma

गाजीपुर।  विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर समर्पण संस्था शास्त्रीनगर गाजीपुर के तत्वाधान में राजेश्वरी विकलांग विद्यालय एवं व्यवसायिक प्रशिक्षण केंद्र फ़तेहुल्लाहपुर गाज़ीपुर के प्रांगण में विश्व विकलांग दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया ।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह व गाजीपुर सदर विधायक जय किशन साहू ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि यह दिव्यांग बच्चों ईश्वर की देन है ।जो हमें इनको तुच्छ नहीं समझना चाहिए ।उनके कार्यक्रम को देखकर काफी भाव विभोर हुई और आने वाले समय में मन मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में इन दिव्यांग बच्चों का कार्यक्रम करने का हौसला बढ़ाया ।सदर विधायक ने कहा कि हम इस विद्यालय में आकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। हमें यह महसूस हो रहा है कि आज के युग में ऐसा काम अगर कोई करता है ।तो वह समर्पण संस्था है ।मैं इस संस्था की संरक्षिका जो दिव्यांगों की मां के रूप में जानी जाती है ।सविता सिंह को सहृदयसे नमन करता हूं और हमें यह सीख मिलती है कि हमें निस्वार्थ भाव से काम करना चाहिए ।उन्होंने फिर आने का वादा किया। डिप्लोमा इंजीनियर संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अध्यक्ष जितेंद्र यादव सचिव विजय सिंह उपस्थित थे।इस अवसर पर सुखबीर एग्रो एनर्जी फतुल्लापुर गाजीपुर के जीएम प्रिंस गरखर ने 100कंबल का योगदान दिया। उनके साथ आए विनोद धीरजी काफी हुए ।उन्होंने बच्चों के कार्यक्रम को देखकर अपने आप को रोक नहीं पाए और बच्चों के साथ डांस करने पर मजबूर हुए। बच्चों ने राम आएंगे, कव्वाली पापा मेरे पापा, हिंदू मुस्लिम सिख इसाई, भांगड़ा, नाटक आदि करके लोगों का मन मोह लिया और लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया ।इस अवसर पर संस्था संरक्षिका सुश्री सविता सिंह ने समस्त आए आगंतुक का आभार प्रकट करते हुए अतिथि के रूप में आए एवं दिव्यांग के लिए कार्य करने वाले व्यक्ति को साल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया ।इस अवसर पर संस्था द्वारा 500 कंबल का वितरण किया गया तथा साथ में खाने का लंच भी प्रदान किया गया ।इस अवसर पर डॉक्टर डीपी सिंह ने गाना गाकर लोगों का उत्साह बढ़ाया कँवलपति हॉस्पिटल के डायरेक्टर बीती सिंह वि ने यह आश्वासन दिया कि हमारे लायक हॉस्पिटल में जो भी सुविधा होगी इन दिव्यांगजन के लिए सदा मिलती रहेगी ।अंत में राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम को समापन किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपक सिंह, अखिलेश सिंह ,डॉक्टर समीर सिंह ,अनुराग सिंह ,हरिओम सिंह ,अभिषेक सिंह ,सुमित्रा सिंह , रागिनी सिंह, लक्ष्मी वर्मा , नाजिया ,अनीता देवी अशोक यादव ,अजीत गुप्ता ,जालंधर, प्रभुनाथ ,राजेश कुमार ,अफजल, प्रभात सिंह आदि लोग मौजूद थे ।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमरनाथ गुप्ता ने किया। अंत में पूर्व मंत्री व विधायक ओम प्रकाश सिंह के प्रतिनिधित्व मनु सिंह आकर बच्चों को प्रोत्साहित किया

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version