गाजीपुर । कल रात्रि में ग्रैंड होटल से विजय वर्मा की पुत्री की शादी समारोह में हुए कई लोगों के बैग कटिंग की घटना हुई
नंदलाल (नक्खास )झंडातर की बारात गई थी गंगा पैलेस वहां भी इसी तरह की घटना हुआ,राजू प्रजापति जीलंका स्टेशन रोड किराना की दुकान के बारात बंसी बाजार रॉयल रघुवंशी गई थी में उनकी पत्नी के साथ बैग कटिंग हो गया अपना पैलेस पर परसों रात को पंडित जी के बैग से ढाई लाख रुपए की कटिंग की इसी तरह की घटना हुई जो मेरे संज्ञान में आया है और भी कई घटना हुआ होगा जो संज्ञान में नहीं आया है पुलिस प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए और जो कल रात को ग्रैंड होटल से पकड़े गए जेबकतरे टाइप के लोग उनके ऊपर कार्यवाही हो और पुलिस प्रशासन संज्ञान लेकर अन्य घटना का पर्दाफाश करे।
Leave a comment