शारदीय नवरात्र के अवसर पर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी किया कन्या पूजन

Sonu sharma

गाजीपुर । अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस व शारदीय नवरात्र के अवसर पर जिलाधिकारी  आर्यका अखौरी एवं मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य की उपस्थिति में मिशन शक्ति फेज 5 के अन्तर्गत पर राइफल क्लब परिसर गाजीपुर  में विधि विधान के साथ विशेष कन्या पूजन एवं प्रसाद ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी महोदया की पूजनीय माताजी  व मौसी जी तथा मुख्य विकास अधिकारी कर कमलों द्वारा 51 बालिकाओं की पूजा कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया उसके उपरांत बालिकाओं को फल फूल के साथ चुनरी एवं लेखन सामग्री, पौष्टिक आहार, फल आदि भेंट में दिया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर समाज में महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने तथा समाज की मुख्य धारा से उन्हें जोड़ने हेतु सरकार की प्रतिबद्धता पर बल देते हुए जनपदवासियों से अनुरोध किया की बालिकाओ के स्वास्थ्य और शिक्षा के महत्व को समझें, तथा बताया कि आज बालिकाएं समाज के हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं अगर उन्हें उचित अवसर मिले तो वो भी समाज के कल्याण में मुख्य भूमिका निभा सकती हैं।  विशेष कन्या पूजन एवं प्रसाद ग्रहण कार्यक्रम के अवसर पर  विधि विधान के साथ कन्या पूजन के शुभ अवसर पर उपस्थित कन्याओं को कुमकुम  और अक्षत का टीका कर  चुनरी ओड़ाकर पूर्ण विधि विधान के साथ पूजन-अर्चन किया गया।तत्पश्चात प्रत्येक कन्याओं को प्रसाद  वितरण किया गया।इस अवसर पर  कार्यक्रम में  जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार सोनी, जिला समाज कल्याण अधिकारी रामनगीना यादव, प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला कल्याण विभाग के स्टॉफ ,आंगनवाड़ी परियोजना से स्टॉफ भी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version