सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Sonu sharma

गाजीपुर । जनपद में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने एवं जन सामान्य को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों की जानकारी प्रदान करने हेतु उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 2 अक्टूबर, 2024 से 16 अक्टूबर, 2024 तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसके तहत आज रायफल क्लब परिसर से एआरटीओ कार्यालय द्वारा निकाली गई जन जागरूकता रैली को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने जन सामान्य से अपील करते हुए कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाएं, नशे की हालत में वाहन बिल्कुल ना चलाएं, वाहन चलाते समय ओवर स्पीडिंग व स्टंट आदि बिल्कुल ना करें, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात ना करें, जीवन अमूल्य है सभी लोग यातायात नियमों का पूर्णतया पालन करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 दिनेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक शहर ज्ञानेन्द्र, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, एआरटीओ आर0सी0 श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version