सदस्यता अभियान के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा राहुल और अखिलेश परिवार की विरासत बढ़ा रहे

Sonu sharma

गाजीपुर । सदस्यता अभियान में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी गाजीपुर पहुंचे गाजीपुर के सदर विधानसभा में बबेड़ी ग्राम सभा में सदस्यता अभियान में शामिल हुए, इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सदस्यता अभियान में कुल ग्यारह करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य है जिसमें चार राज्यों को जहां चुनाव है उसे छोड़ दिया गया है। हमारी सदस्यता का कार्यकाल 6 साल का ही होता है, हमारे संविधान में 6 साल बाद सदस्यों को नवीनीकरण कराना होता है इसमें नए सदस्य भी बनते हैं मैं स्वयं सन 1988 से सदस्य हूं। राहुल गांधी और अखिलेश यादव ये लोग परिवारवादी हैं और परिवार की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। केजरी वाल की जमानत पर आप कार्यकर्ता सत्यमेव जयते कह रहे हैं इसपर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि केजरीवाल को अभी जमानत मिली है, निर्दोष तो घोषित किया नहीं है, देश के नागरिकों को धैर्य रखना चाहिए, अभी वे दोषमुक्त नहीं हुए हैं। अखिलेश यादव के मठाधीश और माफिया वाले बयान पर कहा कि ये समाजवादी पार्टी का चरित्र रहा है कि जिस तरह से वे और उनके साथी सहयोगी हमारे सनातन धर्म के बारे हमारे साधु संतों और प्रतीकों के बारे कहते रहते हैं ये उनका चरित्र है। हमरी प्रदेश और देश की सरकार का ध्येय है कि अपराध को जड़ से विधि सम्मत तरीके से समाप्त कर देना है। 2027 में हमारी जो नीति है और संकल्प उसको लेकर हम जनता के बीच में हैं और्वहमें ये पूरा विश्वास है कि जनता का आशीर्वाद एक बार फिर मिलेगा, वहीं अखिलेश यादव के सवाल पर कि 2027 में सपा की सरकार बनेगी तो सारे बुलडोजर गोरखपुर जाएंगे पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि सपने देखने का अधिकार सबको है, अभी ढाई वर्ष का समय बाकी है, हम जनता के बीच में अपने कार्यों के दाम पर हैं, हमें पूरा विश्वास है कि जनता योगी जी के नेतृत्व में हमें एक बार फिर 2027 में मौका देगी। वहीं उन्होंने एक आंकड़े के अनुसार बताया कि अभी तक यूपी में 60 लाख सदस्य और देश में लगभग दो करोड़ लोग सदस्य बन चुके हैं और ये काम हम घर घर जाकर कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य पूरा हो जाएगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version