गाजीपुर । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की तरफ से सादात नगर के संगत मठ के निकट नवरात्र के पावन अवसर पर देवियों की चैतन्य (सजीव) झांकी सजाई गई। इसमें देवी की लीलाओं का मंचन किया गया, जिसे देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ रही। इसमें प्रमुख रूप से दुर्गा स्वरूप में सौम्या अधिकारी, लक्ष्मी के रूप में मनीषा, सरस्वती के रूप में अंकिता, मां वैष्णव के रूप में नेहा, काली के रूप में सोनम विराजमान रहीं। इस आयोजन को सफल बनाने में प्रमुख रूप से ब्रह्माकुमारी निर्मला, स्मिता, संजू, वंशनारायण, संजय, राजेश आदि की भूमिका सराहनीय रही।