गाजीपुर । सिविल बार एसोसिएशन के सत्र 2024-25 के घोषित वार्षिक चुनाव 20 दिसंबर को होगा। चुनाव के घोषित कार्यक्रम के तहत शनिवार को विभिन्न पदों के लिए पर्चा दाखिला की शुरुआत हुआ जिसमें अध्यक्ष पद के लिए दो और वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए एक प्रत्याशी ने नामांकन किया। विभिन्न पदों के लिए 24 नामांकन फॉर्मों की बिक्री हुई।
सत्र 2024-25 के लिए सिविल बार संघ के पदाधिकारियों के चुनाव की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई। मुख्य चुनाव अधिकारी सिंहासन सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए विपिन सिंह और रामयस यादव ने नामांकन फॉर्म भरा है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए सुनील दत्त तिवारी ने अपना नामांकन किया। विभिन्न पदों के लिए 24 नामांकन फार्मों की बिक्री हो चुकी है।
9 दिसंबर नामांकन का आखिरी दिन है। इसके बाद 10 को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी जबकि 11 को वैध नामांकन पत्रों की सूची जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की वापसी के लिए 12 दिसंबर की तिथि नियत की गई है। 13 को प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रकाशित कर दी जाएगी। 20 दिसंबर को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक मतदान् का कार्यक्रम चलेगा और उसी दिन परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा ।
Leave a comment