गाज़ीपुर । सेंट्रल बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर मुक्ति नारायण सिंह, महासचिव पद पर संतोष कुमार सिंह व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर जगत मोहन बिंद ने पर्चा दाखिल किया। उक्त सभी पदों पर किसी अन्य उम्मीदवार ने अंतिम समय तक पर्चा दाखिल नही किया।निर्वाचन अधिकारी निशीथ सिंह के यहां मंगलवार के दिन दो बजे तक पर्चा दाखिल करने का समय निर्धारित था। अंतिम समय तक सभी पदों के लिए एक एक नामांकन दाखिल होने से उक्त तीनों पदों पर निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ। इस मौके पर विजय बहादुर सिंह, सुरेंद्र यादव, जयप्रकाश राय, अनिल कुमार सिंह, चंद्रप्रकाश सिंह, शशिकांत सिंह, अरिमर्दन सिंह, धनन्जय पांडेय आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।