स्काउट गाइड की मंडलीय रैली में गाजीपुर को मिला ओवरऑल चैंपियन का खिताब

Sonu sharma

गाजीपुर । सादात ब्लाक के मिर्जापुर स्थित बैजल बघेल इंटर कालेज के क्रीड़ांगन पर आयोजित तीन दिवसीय 26वीं मंडलीय स्काउट/गाइड रैली का शुक्रवार को भव्य समापन हुआ। इसमें 12 संवर्ग में तीन जनपदों की 29 स्काउट गाइड टीमें प्रतिभाग की। मंडलीय रैली मेंगाजीपुर को 484 अंक के साथ ओवरआल चैंपियन का खिताब मिला, जबकि 324 अंक के साथ चंदौली द्वितीय और 242 अंक के साथ मंडलीय रैली में जौनपुर तृतीय स्थान पर रहा।समापन समारोह के मुख्य अतिथि मिर्जापुर पीएचसी के चिकित्साधिकारी डाॅ. अभिषेक सिंह ने कहा कि स्काउट गाइड सच्चे समाजसेवी होते हैं। आपदाओं के समय स्काउट को खुद की जान की परवाह किए बिना दूसरों की मदद करते हैं। स्काउट गाइड भरोसेमंद होने के साथ ही वफदार होते हैं। इसके साथ ही ये विनम्र, प्रकृति के प्रेमी होते हैं। इससे समाज और देशसेवा की सीख मिलने के साथ ही अनुशासित तरीके से जीवन जीने की कला का जान होता है। स्काउट गाइड इसे अपने जीवन में आत्मसात कर जीवन पथ पर अग्रसर हों। विशिष्ट अतिथि डाॅ रणजीत सिंह ने स्काउट गाइड के नियमों का पालन करने तथा अच्छा नागरिक बनकर देश की सेवा करने की अपील किया। कहा स्काउट से स्वावलंबन, आत्मनिर्भरता, परसेवा की सीख मिलती है। उन्होंने प्राप्त जानकारी को आत्मसात कर जीवन पथ पर चलने का आह्वान किया। रैली के सहसंयोजक प्रधानाचार्य डॉ. जगदीश सिंह, जिला सचिव डॉ. अरविंद सिंह, कोषाध्यक्ष छविनाथ मिश्र ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मेजबान विद्यालय के छात्र ने राष्ट्रीय गीत तथा इण्टर कालेज समोधपुर जौनपुर के छात्रों ने लोकगान लोकनृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में समां बांधने का काम किया। समापन समारोह में सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त रविंदर कौर सोखी, जौनपुर के डीओसी राकेश मिश्रा, गाजीपुर के डीओसी दिनेश सिंह यादव, चंदौली के सैयद अंसारी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त प्रमोद कुमार यादव, सत्यमूर्ति ओझा, डाॅ अरविन्द सिंह, उदयराज, डाॅ प्रमोद सिंह, डॉ. उदयभान सिंह, सुदामा विश्वकर्मा, धनंजय मिश्रा, नंदलाल गिरी, बृजेश पाठक, प्रत्यूष त्रिपाठी, जाकिर हुसैन, गोवर्धन गुप्ता, गाइड श्वेता कश्यप, सुरेखा, इनामुल्लाह अंसारी, लालू यादव, गोवर्धन गुप्ता सहित अनेक माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक और छात्र छात्रा मौजूद रहे। संचालन रविंदर कौर सोखी ने किया। अंत में प्रधानाचार्य/सहसंयोजक जगदीश सिंह ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version