हिन्दी का स्थान कोई विदेशी भाषा नहीं ले सकती – डॉ. विजयानन्द

Sonu sharma

गाजीपुर । हिन्दी साहित्य की सेवा में समर्पित जनपद के चर्चित प्रतिभाओं में सुमार गाजीपुर के डॉ.अरविंद कुमार राय तथा श्रीमती भारत (मिसेज इंडिया) मधु यादव की दीर्घकालीन सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर वाराणसी महानगर के रामकटोरा स्थित काशी सेवा समिति के महामना मालवीय सभागार में काशी हिन्दी विद्यापीठ के कुलाधिपति कवि सुखमंगल सिंह मंगल के संरक्षण में, काशी सेवा समिति के सभापति डॉ. राम अवतार पाण्डेय एडवोकेट, प्रख्यात समाजसेवी श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश एवं कवि नन्दलालमणि त्रिपाठी के स्वागत संरक्षण में अखिल भारतीय हिन्दी परिषद् के काशी प्रान्त अध्यक्ष प्रोफेसर हरिप्रसाद अधिकारी के प्रमुख संयोजन में, काशी हिन्दी विद्यापीठ के कुलसचिव कवि इन्द्रजीत तिवारी निर्भीक के संचालन में विश्व हिन्दी दिवस के अवसर विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को काशी हिन्दी विद्यापीठ द्वारा विद्या -वाचस्पति, विद्या -सागर, हिन्दी साहित्य शिरोमणि, साहित्य रत्न की मानद उपाधि से विभूषित किया गया।वैश्विक हिन्दी महासभा एवं अखिल भारतीय हिन्दी परिषद् द्वारा काशी काव्य महाकुम्भ एवं स्मृति सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि प्रयागराज के पूर्व जिला जज एवं अंतर्राष्ट्रीय गज़लकार डॉ. चंद्रभाल सुकुमार, अतिविशिष्ट अतिथि मिसेज इण्डिया मधु यादव ने कहा कि हम सबको हिन्दी और हिन्दुस्तान की गरिमा को गौरवान्वित करने के लिए अपने आचार विचार संस्कार को सही रखने की आवश्यकता है। प्रमुख संयोजक प्रोफेसर हरिप्रसाद अधिकारी ने कहा कि हम सब हिन्दी की बिंदी ना बिगाड़े,उसको सही रखने के लिए पाश्चात्य आचार विचार व संस्कार से अलग हटकर विश्वगुरु भारत की गरिमा को गौरवान्वित करने की जरूरत है। अध्यक्षता करते हुए साहित्यकार एवं अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विजयानन्द ने कहा कि काशी काव्य महाकुम्भ की शुरुआत आज हुई है, वहां भी भाष्य समन्वय की बात होगी किंतु हिन्दी की जगह कोई विदेशी भाषा नहीं ले सकती।उक्त अवसर पर वैश्विक हिंदी महासभा की वार्षिकी का लोकार्पण भी हुआ। यूथ आइकॉन उत्तर प्रदेश सरकार व भारत सरकार की ओर से संयुक्त रूप से सम्मानित प्रसिद्ध समाजसेवी कवि अवधबिहारी “अवध,” मिसेज इण्डिया मधु यादव, कवि नन्दलालमणि त्रिपाठी, पवन कुमार सिंह एडवोकेट, कवि ओमप्रकाश द्विवेदी ओम्, कवि विनय पाण्डेय बहुमुखी, भजन गायक गोपाल त्रिपाठी,कवि शिवप्रकाश साहित्य, डॉ.अरविंद कुमार राय, गंगा प्रसाद त्रिपाठी, कवि सिद्धनाथ शर्मा सिद्ध,अनुज दूबे, डॉ.उदय शंकर भगत, कवि दिवाकर पाठक, कवि राम बहादुर सिंह बहाल, नाट्य रंगकर्मी विजय कुमार गुप्ता, फिल्म निर्माता संजय शर्मा, हेलेन, कवि गोपाल केशरी , प्रिंस जायसवाल, कवि अजय वर्मा,दीपू माला वर्मा, कवयित्री सुमति श्रीवास्तव, संगीता श्रीवास्तव, शारदा अधिकारी, कवि बुद्धदेव तिवारी, कवि कुमार महेन्द्र, आलोक मिश्रा, दीपक ज्योति त्रिपाठी सहित अनेकों लोगों को विशेष मानद, मानद सम्मान एवं काशी काव्य महाकुम्भ स्मृति सम्मान भेंट किया गया।आयोजन के अन्त में स्वागत संबोधन प्रमुख संयोजक प्रोफेसर हरिप्रसाद अधिकारी एवं स्वागत संरक्षक श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश और धन्यवाद आभार स्वागत संरक्षण काशी सेवा समिति के सभापति एवं दी सेंट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. राम अवतार पाण्डेय एडवोकेट ने किया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version