कानपुर में रेलवे लाइन पर गैस सिलेंडर और पेट्रोल-बारूद मिलने के बाद पुलिस और एटीएस जांच में जुट गई हैं. यूपी एटीएस की जांच के रडार पर जमात भी आ गई है. एटीएस ने बिल्हौर स्थित मजार पर दूर-दराज से आने वाले जमातियों को अपनी जांच के दायरे में शामिल किया है.
कानपुर में कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश रचने में जांच एजेंसियों की रडार पर अब जमात भी आ गई है. इस घटना की जांच कर रही पुलिस, ATS और आईबी ने अपनी जांच के दायरे में जमातियों को भी शामिल किया है. इसके अलावा पुलिस की नजर इलाके के हिस्ट्रीशीटरों पर भी है. इसके लिए लगातार स्थानीय बदमाशों से पूछताछ की जा रही है.
रेलवे लाइन पर एलपीजी सिलेंडर आखिर किन लोगों ने रखा था. इस घटना की जांच कर रही बार सुरक्षा एजेंसियों ने जमातियों को अपनी रडार पर इसलिए लिया है क्योंकि कानपुर से सटे बिल्हौर के मकनपुर में हजरत बदीउद्दीन जिंदा शाह की मजार है. यहां देश-विदेश से बड़ी संख्या में जमातियों का आना-जाना लगा रहता है. इसी वजह से पुलिस ने जांच के दायरे में जमातियों को भी लिया है. कानपुर के डीसीपी वेस्ट ने बताया कि कानपुर के बिल्हौर में बड़े पैमाने पर देश भर से जमातियों का डेरा रहता है. इसलिए उनकी गतिविधियों की जांच की जा रही है.