सजपा, सपा व यादव महासभा का प्रतिनिधि मंडल मंगेश के घर अगरौरा जौनपुर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित किया, तथा सीबीआई जांच की मांग किया :
समाजवादी जनता पार्टी चंद्रशेखर के वरिष्ठ नेता प्रदेश सचिव व यादव महासभा के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रामविजय सिंह यादव सपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधान परिषद सदस्य के प्रत्याशी व यादव महासभा के जिला अध्यक्ष मदन सिंह यादव,मनोज यादव ,प्यारेलाल यादव तथा जौनपुर यादव महासभा के संरक्षक डॉ० बृजेश कुमार यदुवंशी, जिला कार्यकारी अध्यक्ष डॉ० राजपति यादव,कोषाध्यक्ष शिव सहाय यादव, जिला उपाध्यक्ष माया शंकर यादव, सचिव महेंद्र प्रताप यादव, सियाराम यादव, शिवधनी यादव, पिंटू यादव व जिला अध्यक्ष के प्रतिनिधि के तौर पर गौरव यादव
मंगेश एनकाउंटर कांड में परिजनों से मिलकर ग्राम अगरौरा जौनपुर संतावना देकर ढांढस बढ़ाया तथा हर संभव मदद का आश्वासन दिया तथा प्रदेश सरकार से उच्च स्तरीय जांच सीबीआई से कराकर हत्या का मुकदमा दर्ज कर न्याय दिलाने की मांग की गई,सजपा नेता ने फोन पर अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कप्तान सिंह यादव से मंगेश के पिता राजेश यादव से बात भी कराई अध्यक्ष जी ने इस लड़ाई को पूरे प्रदेश के लोगों से लड़ने का आश्वासन भी दिया,गाजीपुर जिला अध्यक्ष मदन यादव ने कहा कि यह सरकार बेलगाम हो चुकी है. हमेशा बदले की भावना से कार्य कर रही है, वोट व जाति देखकर कार्य कर रही है,सजपा नेता रामविजय सिंह यादव ने कहा कि इस सरकार की मंशा ही गलत है, कहीं वोट की राजनीति कहीं महिलाओं पर अत्याचार कहीं छात्र-छात्राओं पर अत्याचार इस सरकार की उपलब्धि बन गई है, यदि मंगेश यादव डकैत होता तो वह घर पर अपने मां व बहन के साथ नहीं रहता, इसलिए इस कांड की जांच सीबीआई से कराकर उस परिवार को न्याय दिलाने की मांग की गई,जिससे वृद्ध माता व पिता को न्याय मिल सके,मंगेश अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था, जो अभी अविवाहित था, एक बहन भी है वह भी अभी-अविवाहित है, उनका परिवार काफी दैनिय दशा झेल रहा है, जो काफी निंदनीय है इसकी जांच कर न्याय दिलाने की प्रतिनिधि मंडल द्वारा मांग की गई.