गाजीपुर । उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ीपुर में रेलवे प्रशासन का बुलडोजर गरजा। सिटी रेलवे स्टेशन से लेकर अफीम फैक्ट्री तक इस अभियान के तहत कई अवैध कब्जों को रेलवे प्रशासन द्वारा ध्वस्त किया गया। बता दें कि बीते महीने ही रेलवे प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी करते हुए कब्जा हटाने का निर्देश दिया था और ऐसा न करने पर रेलवे प्रशासन ने बुलडोजर लगाकर अवैध कब्जो को ध्वस्त करने की चेतावनी भी दी थी, नियत तिथि के बाद आज जब रेलवे द्वारा भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण और अवैध कब्जा हटाया गया तो कब्जदारों में हड़कम्प की स्थिति देखने को मिली। एक जानकारी के अनुसार लगभग पांच दर्जन से ज्यादा अस्थाई अतिक्रमण पहले भी हटाये गए। इसके बाद अन्य कब्जेदारों को चिन्हित कर अतिक्रमण को स्वयं हटाने के लिए नोटिस जारी करते हुए उनके मकान पर नोटिस चस्पा कर दिया गया था लेकिन बहुत से कब्जदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया था। ऐसे में रेलवे प्रशासन को आज यह विशेष अभियान चलाना पड़ा। रेलवे विभाग के जन संपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने वीडियो जारी करते हुए बताया है कि गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन से लंका होते हुए अफीम फैक्ट्री तक रेलवे की बेशकीमती की जमीन है। जिस पर वर्षों से लोग कब्जा किए हुए थे, जिसपर आज बुलडोजर की कार्यवाही नियमानुसार कर के खाली करा दिया गया है। इस दौरान भारी संख्या में स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल मौजूद रहा। शांति व्यवस्था बनी रही। रेलवे आने वाले समय में ऐसी कार्यवाही करता रहेगा।