गाजीपुर । समाजवादी पार्टी के वधायक जै किशुन साहू आजकल राजनीति के साथ अपने साहू समाज को पूर्वांचल साहू समाज के बैनर तले एकजुट करने की मुहिम पर लगे हुए है, आज कोतवाली थाना क्षेत्र में एक मैरेज हाल में सपा विधायक समाज के लोगों के साथ समाज को एक जुट करने के लिए बैठक की, विधायक ने बताया कि हमारा समाज राजनैतिक रूप से पिछड़ा हुआ है और हम लोग जो विभिन्न राजनीतिक दलों से जुड़े हुए हैं उन्हें एक छत के नीचे लाकर राजनीतिक जागरूकता ला रहे हैं, में सपा से जरूर हूं लेकिन हम चाहते हैं कि अगर हमारे समझना कोई व्यक्ति भाजपा, बसपा या किसी भी दल में है तो उसे वहां सफलता मिले, राजनीतिक हिस्सेदारी मिले। इसके लिए हम जिलों में घूम घूम कर समाज को जागरूक कर रहे हैं। जै किशुन साहू ने मंगेश यादव इनकाउंटर पर सपा प्रमुख की तर्ज पर यूपी पुलिस पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि जाति देखकर ही इनकाउंटर हुआ इसमें कोई शक है क्या! उन्होंने कहा कि एक लाख का इनामी पुलिस को घर पर मिल गया, बाकी लोग जिन्हें पुलिस खोज रही थी वे कैसे अदालत में हाजिर हो गए, उन्होंने बताया कि वे भी जेल में रहे हैं और अपराधियों को ठीक से देखने और समझने का मौका भी मिला, उन्होंने इशारों इशारों में खुलकर बता दिया कि मंगेश यादव का एनकाउंटर यूपी पुलिस ने घर से उठाकर किया है और वो कोई अपराधी नहीं था। उन्होंने बताया कि समाज की जागरूकता का काम वे 80 के दशक से कर रहे हैं भारत में तो छोड़िए नेपाल में भी समाज के संगठन को मजबूत करने का काम किया हूं।