गाजीपुर । करंडा थाना क्षेत्र दीनापुर गांव के पास खेत मे एक किसान की हत्या कर शव फेंकने का मामला सामने आया है। दरअसल रविवार की सुबह 7 बजे दीनापुर गांव के पास खेत मे एक किसान के शव मिलने से सनसनी फैल गई। खेत मे शव मिलने की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ इक्कठा हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही करण्डा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई। फिलहाल मामले में सीओ सिटी सुधाकर पाण्डेय हत्या होने की पुष्टि करते हुए बताया कि करण्डा थाने की पुलिस को दीनापुर गांव के पास खेत मे एक व्यक्ति के शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और जब शव की शिनाख्त की गई तो पता चला कि तुलसीपुर निवासी रमा बिंद का शव है। रमा बिंद झाड़फूंक का भी काम करता था। घटना के बाबत ग्रामीणों से पूछताछ की गई। पूछताछ में कुछ संदिग्ध लोगों की जानकारी हुई तो उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत होता है। लेकिन हत्या के पीछे कारणों का पता नहीं चल सका है। फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।जानकारी के मुताबिक करंडा थाना क्षेत्र के तुलसीपुर के रहने वाले रामा बिंद खेत की बुआई के लिए बीती शाम बीज लेने गए थे। रामा तंत्र-मंत्र के साथ ही पशुओं का इलाज भी करता था। आज सुबह घर जाने वाले रास्ते में दीनापुर गांव के खेत में उसका शव पाया गया। कुछ ही दूर पर उसकी साइकिल भी पड़ी थी। आशंका जाहिर की जा रही है कि उसकी हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया है। शव मिलते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।