गाजीपुर । एनसीसी 89 बटालियन के अधिकारियों ने नगर स्थित समता पीजी कॉलेज प्रांगण में मंगलवार को एक पेड़ मां के नाम समर्पित करते हुए पौधरोपण किया। एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पीके सिंह के निर्देशानुसार नायब सूबेदार कौशल कुमार, हवलदार सवित कुमार, हवलदार चंद्रभूषण सिंह ने कालेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. पीयूष वर्मा, कैप्टन डॉ. अशोक कुशवाहा, कैप्टन सर्वेश यादव के साथ पौधरोपण करते हुए आमजनों से अपील किया कि अधिकाधिक पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें। साथ ही पेड़ पौधों के संरक्षण के प्रति सजग हों।