गाजीपुर । भांवरकोल क्षेत्र के ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल (सीबीएसई दिल्ली से संबद्ध ) अवथही में राष्ट्रीय भाषा एकता उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर रैली निकालकर भाषा से एकता के महत्व को लेकर लोगो को जागरूक किया । बच्चों ने श्रृंखला बनाकर लोगो तक अपनी बात को स्लोगन , बैनर- पोस्टर के द्वारा पहुंचाया।इस मौके पर प्रधानाचार्य विनय कुमार ने बच्चों और् ग्रामीणवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि “भाषा एक राष्ट्र के भीतर एक एकीकृत शक्ति के रूप में कार्य करती है, जो विभिन्न व्यक्तियों को एक समान भाषाई छत्र के नीचे लाती है । साझा भाषा प्रभावी संचार की अनुमति देती है, जिससे नागरिक आपस में जुड़ सकते हैं। सहयोग कर सकते हैं और सामाजिक बंधन बना सकते हैं। इस समारोह में कोऑर्डिनेटर ज्योति सुब्बा, तरनुम, पूनम, आमिर पांडा, सागर सुब्बा, तरन्नुम , नितिन पाण्डेय,ज्योति खरवार , अभिषेक अन्य शिक्षक भी सक्रियता से शामिल रहे।