गाजीपुर । भांवरकोल थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव के सामने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर दो ट्रकों की आपस में टक्कर से एक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य चालक घायल हो गया । दुघऀटना के बाद दूसरा चालक वाहन लेकर मौके से भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने बताया की पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर चांदपुर के सामने दो ट़कों की टक्कर में एक चालक अलियास अंसारी निवासी कोटवा मिश्र थाना वघोत जनपद देवरिया की मौत हो गई। जबकि गाड़ी में बैठा दूसरा चालाक सत्य प्रकाश राव निवासी कोयरपट्टी थाना वघोत जनपद देवरिया के रहने वाले हैं। इस संबंध में वाहन स्वामी अनिल कुमार सिंह ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि सीसी फुटेज के आधार पर वाहन चालक की तलाश की जा रही है।