गाजीपुर । भांवरकोल क्षेत्र के नरसिंहपुर मांचा स्थिति बाबा रामयश हाईस्कूल प्रांगण में केक काटकर भारत रत्न विभूषित भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष व भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्रधेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100 वीं जन्म जयन्ती समारोह भाजपा युवा नेता पीयूष राय के नेतृत्व में मनाई गयी। इस मौके पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क पर पदयात्रा के बाद उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि कर अपने नेता को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।इस मौके पर पियूष राय ने कहा कि एनडीए सरकार में बाजपेई जी ने तब सत्ता संभाली थी जब देश राजनीतिक अस्थिरता के दौर से गुजर रहा था। नंबर वाले कार्टून ऐसे में एक सामान्य परिवार से आकर अटल जी ने देश को स्थिरता एवं सुशासन का मॉडल दिया। वे भविष्य के भारत के परिकल्पना पुरुष थे। भारत के सूदूर इलाकों को भी महानगरों से जोड़ने के लिए सफल प्रयास किया। उनकी सरकार में शुरू हुई स्वर्णिम चतुर्भुज योजना में भारत के शहरों को एक सूत्र में जोड़ने का कार्य किया जो आज भी लोगों की स्मृतियों में अमिट है । उनके कार्यकाल में ही प्रधानमंत्री सड़क योजना के कार्य शुरू हुए । वे प्रखर वक्ता, साहित्यकार एवं कवि थे। उन्होंने संसद में कहा था की सरकारें आएंगी जाएंगी, राजनीति दल बनेंगे बिगड़ेंगे, परंतु देश रहना चाहिए। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष शशांक शेखर राय, सतीष राय मनोज पांन्डेय, राजेश मिश्रा, उपेन्द्र राय सहित काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।